भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हमेशा अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में सोशल मीडिया का बेहतर इस्तेमाल करने का श्रेय दिया है। भगवा पार्टी की हाल की चुनावी सफलताओं को हमेशा जिम्मेदार ठहराया गया है कि कैसे उसके नेताओं ने अपने प्रतिद्वंद्वियों से बेहतर सोशल मीडिया उपकरण का इस्तेमाल किया।

बीजेपी

हालांकि, सोशल मीडिया पर इसके अति उत्साह ने परेशान होने के कारण पार्टी ने प्रधानमंत्री का चेहरा 2019 के लिए उतरा है। जहां दक्षिणपंथी ट्रोलर्स के बाद भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) दिल्ली के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने 2019 के चुनावों में अपने समर्थकों से एक ईमेल पते का उपयोग करके प्रतिक्रिया मांगी थी। जिसमें शब्द ‘dildo’ (डिल्डो) था।

फिलहाल, उन्होंने अपने यह ट्वीट अब हटा लिए है लेकिन उनके ट्वीट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है। उनके ट्वीट में लिखा है, ‘दोस्तों, 2013-14 की तरह ही हम 2019 लोकसभा चुनाव के लिए मोदी-फ्लाइंग इंडिया अभियान लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। प्लीज मेरे ईमेल Phordildomodiko@gmail.com पर अपने मूल्यवान सुझाव भेजें।’

बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इस मेल में ‘dildo’ (डिल्डो) का इस्तेमाल (दिल दो) के लिए क्या है ना कि सेक्स खिलोना के लिए। यह मेल सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को ट्रोल करने लगे जिसको लेकर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक बहस सी छिड़ गई।

हालांकि, ‘Dildo’ की समझ की कमी से शर्मिंदा महसूस होने के बाद बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है और लोगों ने सुझाव मागने के लिए एक नया ईमेल बनाया। उन्होंने अपनी नई पोस्ट में लिखा, ‘दोस्तों, 2013-14 की तरह ही 2019 लोकसभा चुनाव के लिए हम मोदी-फ्लाइंग इंडिया अभियान लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। कृपया इस ईमेल पर volunteerformodi@gmail.com पर अपने सुझाव भेजें।’

‘डिल्डो मोदी’ से आखिर क्यों परेशान है बीजेपी, सेक्स खिलौना कैसे भारी पड़ गया 2019 चुनाव की तैयारियों पर



from Janta Ka Reporter 2.0 https://ift.tt/2LtrGhk
via © inkPointMedia
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: