प‍िछले सप्‍ताह सब टीवी के मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ में डॉ. हंसराज हाथी का क‍िरदार न‍िभाने वाले एक्‍टर कव‍ि कुमार आजाद का न‍िधन हो गया था। इस बीच टेलीविजन इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर आई है। डॉ. हाथी के यूं अचानक दुनिया को अलविदा कहने के बाद अब टीवी शो ‘निमकी मुखिया’ में इमरती देवी का किरदार निभा रही मशहूर एक्ट्रेस रीता भादुड़ी का भी निधन हो गया है। इस दुखद खबर के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

भारतीय टेलीविजन की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस रीता भादुड़ी का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हुआ। जानकारी के मुताबिक, वे बीते 10 दिनों से मुंबई के सुजय अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थीं। बता दें कि रीता टीवी शो और फिल्मों का काफी जाना-माना चेहरा थीं। एक्टर अमित बहल ने इस खबर की पुष्‍ट‍ि की है।

ह‍िंदी और गुजराती की करीब 50 से अधिक फ‍िल्‍मों और कई मशहूर टीवी सीर‍ियल्‍स में काम कर चुकीं रीता भादुड़ी इन द‍िनों ‘स्‍टार भारत’ पर प्रसार‍ित होने वाले शो ‘न‍िमकी मुख‍िया’ में दादी मां का क‍िरदार न‍िभा रही थीं। ‘निमकी मुखिया’ सीर‍ियल में वो इमरती देवी के क‍िरदार में थीं।

अभी हाल ही में उन्हें स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘निमकी मुखिया’ में देखा गया था। इस सीरियल में उन्होंने इमरती देवी का किरदार निभाया था। मीडिया र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक प‍िछले द‍िनों रीता भादुड़ी की सेहत में गिरावट आई थी। उनकी किडनी में समस्या बताई गई थी, जिसकी वजह से उन्हें हर दूसरे दिन उन्हें डायलिसिस के लिए जाना पड़ता था। खराब सेहत के बावजूद रीता अपनी शूट‍िंग को पूरा कर रही थी।

 

 

 

 

टेलीविजन इंडस्ट्री से आई एक और दुखद खबर, मशहूर टीवी एक्ट्रेस रीता भादुड़ी का निधन



from Janta Ka Reporter 2.0 https://ift.tt/2JvbZ3n
via © inkPointMedia
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: