उत्तर प्रदेश के एक पुलिस अधिकारी की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं है। वायरल हो रही इस तस्वीर में पुलिस अधिकारी राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चरणों में नतमस्तक है और ‘आशीर्वाद’ ले रहा है। फोटो वायरल होने के बाद लोग इस पुलिसकर्मी की जमकर आलोचना कर रहे है। लोगों का कहना है कि इस पुलिस अधिकारी ने कानून का और वर्दी दोनों का मजाक बनाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह तस्वीर शुक्रवार(27 जनवरी) की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर साल की तरह इस बार भी गुरुपूर्णिमा के त्यौहार पर गोरखपुर के गोरक्षधाम मठ में अपने गुरुओं और शिष्यों से मिलने के लिए पहुंचे थे। बता दें कि यूपी के सीएम होते हुए भी योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठाधीश्वर महंत बने हुए हैं और मठ की परंपराओं को निभाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मठ में जब योगी के शिष्यों ने उनका आशीर्वाद लिया तो एक पुलिस अधिकारी भी शिष्यों की कतार में लग गए। अपनी बारी आने के बाद पुलिस अधिकारी ने सीएम योगी की चरण वंदना की और आशीर्वाद लिया। सीएम योगी ने भी पुलिस अधिकारी के माथे पर तिलक लगाया और आशीर्वाद दिया।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अधिकारी का नाम प्रवीण कुमार सिंह है जिन्होंने खुद भी फेसबुक पर यह तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में प्रवीण कुमार सिंह, सीएम योगी को माला पहना रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में सीएम योगी पुलिस अधिकारी के माथे पर तिलक लगा रहे हैं।

प्रवीण कुमार इस समय गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके में सर्किल ऑफिसर हैं और उनके जिम्मे कई पुलिल स्टेशन हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुये प्रवीण कुमार सिंह ने फेसबुक पर लिखा है कि वह गुरु पूर्णिमा के मौके पर सीएम से नहीं गोरखनाथ मंदिर के महंत से आशीर्वाद ले रहे हैं. साथ ही फोटो के साथ लिखा है ‘फिलिंग ब्लिस्ड’।

खाकी वर्दी पहनकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चरणों में नतमस्तक होने वाले इस पुलिस अधिकारी की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। लोगों का कहना है कि पुलिस अधिकारी प्रवीण सिंह ने कानून का और वर्दी का मजाक बनाया है।

देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट :

हिंदू भारत की ओर बढ़ते कदम, गोरखपुर में पुलिस अधिकारी ने वर्दी में योगी आदित्यनाथ के चरणों में झुककर लिया आशीर्वाद



from Janta Ka Reporter 2.0 https://ift.tt/2Os7vOO
via © inkPointMedia
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: