रविवार को बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को उस वक़्त काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब उनके बेटे इब्राहिम अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के बारे में ग़लत जानकारी देकर उनके चाहने वालों को अचम्भे में दाल दिया।

सैफ अली खान

इब्राहिम और सारा अली खान सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह के बच्चे हैं। हुआ यूँ कि इब्राहिम, जिनका खुद का इंस्टाग्राम पर अकाउंट है और तक़रीबन चार लाख के आस पास फोल्लोवेर्स भी हैं, ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी में में ये एलान कर दिया कि उनके पिता सैफ ने सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट खोल दिया है जो की @saifpataudi के नाम से है।

बस क्या था , इस अकाउंट को फॉलो करने की होड़ लग गयी क्यूंकि इससे पहले सैफ और करीना दोनों ही सोशल मीडिया से दूर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस बारे में टूल पकड़ता देख सैफ की टीम हरकत में आयी और एक बयां जारी कर कहा कि सैफ के बारे में पुत्र इब्राहिम द्वारा दी गयी जानकारी में कोई सच्चाई नहीं थी। एक प्रवक्ता ने ये भी कहा कि इब्राहिम का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था।

हाल ही में इब्राहिम और सारा के बारे में खुल कर बात करते हुए सैफ ने कहा था कि सारा से उनका रिश्ता एक दोस्त जैसा है और अगर इब्राहिम बॉलीवुड में करियर शुरू करना चाहें तो वो उनकी पूरी मदद करेंगे।

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने कर दिया पिता को शर्मिंदा



from Janta Ka Reporter 2.0 https://ift.tt/2AlP4br
via © inkPointMedia
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: