
आपको बता दे की गौरी लंकेश हत्याकांड जिसमे कन्नड़ पत्रकार और एक्टिविस्ट गौरी लंकेश को 5 सितंबर 2017 को बंगलुरु के राजराजेश्वरी नगर में उनके घर के बाहर ही उन्हें गोली मार दी गयी थी जिसमे तीन सदिग्ध लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया था उनके पास भारी मात्रा में हथियार और बारूद बरामद हुए थे।
और अब इस हत्याकांड में एक नया खुलासा आज सामने आया है, जिसमे के संदिग्ध व्यक्ति को कर्नाटक पुलिस ने पत्रकार व एक्टिविस्ट गौरी लंकेशकी की हत्या का आरोप स्वीकारने के लिए 25 लाख रुपये का ऑफर दिया था, वही एक और संदिग्ध आरोपी ने भी एक बड़ा खुलासा किया है की उसपर भी पुलिस के द्वारा आरोप स्वीकारने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, कथित तौर पर इस हत्या कांड में शामिल शूटर में से एक परशुराम वाघमारे को कोर्ट ले जाते समय यह बताया की “स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) ने हमे 25 लाख रुपये का ऑफर दिया है”, वही दूसरे संदिग्ध मनोहर ऐदावे ने कहा की ” उन्होंने हमारे ऊपर दबाव बनाया और कहा की अगर मैं हत्या की बात को स्वीकार नहीं करता हु तो इसका खामियाज़ा मेरे परिवारवालो को भुगतना पड़ेगा “।
पर इस दावों व आरोपों का असर अभी तक क्रिमिनल केस के ट्रायल पर नहीं पड़ा है, इस हत्याकांड को करीब से फॉलो करने वाले लोगो की माने तो उन्होंने इन दावों व आरोपों पर सवाल खड़ा करते हुए कहना है की लगभग 4 महीने से कई बार इन सदिग्धओ की कोर्ट में पेशी हुई पर किसी ने भी यह बात पहले सामने क्यूँ नहीं रखी।
The post गौरी लंकेश हत्याकांड का बड़ा खुलासा: आरोपी को जुर्म स्वीकारने के लिए पुलिस ने ऑफर किया था 25 लाख appeared first on National Dastak.
from National Dastak | http://bit.ly/2xZ6kPt
via inkPointMedia

Post A Comment: