उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में सोरांव क्षेत्र में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी गई है। एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। शुक्रवार को थाना सोरांव अंतर्गत हाइवे के पास बिगहिया गांव में सुबह सूरज निकलते ही हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल तफ्तीश जारी है।
समाचार एजेंसी वार्ता के मुताबिक, सोरांव क्षेत्राधिकारी जीतेन्द्र गिरी ने शुक्रवार को बताया कि सोरांव थाना क्षेत्र के हाइवे के पास बिगहिया गांव निवासी विमल चंद्र पाण्डेय के घर में देर रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट की। बदमाशों ने विमल चंद्र पाण्डेय की पत्नी कमलेश्वरी देवी (52), बेटी किरन (32), दामाद प्रताप नारायण (35) और नाती विराट (06) धारदार हथियार से हत्या कर दी और फरार हो गए।
Allahabad: Four members of a family have been allegedly killed in Bigahiya in Soraon Police Station area. Police team present at the spot. Investigation underway
— ANI UP (@ANINewsUP) September 7, 2018
गिरी ने बताया कि अपराधियों ने घर में घुसकर लूटपाट भी की है। अभी यह कहना मुश्किल है कि लूटपाट के उद्देश्य से ही अपराधियों ने परिजनों की हत्या की है। यह भी हो सकता है किसी से घरेलू अदावद या फिर संपत्ति काे लेकर किसी से विवाद हो और उसी के कारण हत्या की गई हो।
उन्होंने बताया कि सूचना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल और उसके आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर कुत्तों का खोजी दस्ता और फारेंसिक टीमें भी पहुंचकर अपना काम कर रही हैं। इस सिलिसले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश: इलाहाबाद में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, मचा हड़कंप
from Janta Ka Reporter 3.0 https://ift.tt/2MXHSZ2
via © inkPointMedia
Post A Comment: