पिछले दिनों 24 घंटे के अंदर देश के प्रमुख हिंदी समाचार चैनल ABP न्यूज के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर और वरिष्ठ पत्रकार व एंकर पुण्य प्रसून बाजपेयी के इस्तीफे के बाद 15 दिनों के लिए छुट्टी पर भेजे गए वरिष्ठ पत्रकार और मशहूर एंकर अभिसार शर्मा ने आखिरकार चैनल को अलविदा कह दिया है। अभिसार ने 31 अगस्त को ABP न्यूज से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार (3 सितंबर) को ‘जनता का रिपोर्टर’ से बातचीत में उन्होंने इसकी पुष्टि की है।
बता दें कि ABP न्यूज में पिछले दिनों भारी उथल पुथल देखने को मिला था। मोदी सरकार के आलोचक के रूप में चैनल में कार्यरत प्रमुख नामों को या तो इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया गया या उन्हें रिपोर्ट ना करने के लिए निर्देश दे दिया गया था। मोदी सरकार के कार्यों को लेकर सवाल पूछने वाले मशहूर एंकर अभिसार शर्मा को जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया था। जिसके बाद आखिरकार अभिसार ने 31 अगस्त 2018 को चैनल से आधिकारिक तौर पर इस्तीफा दे दिया है।
संसद में भी उठा था मामला
बता दें कि सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज़ का मामला वायरल होने के बाद लोकसभा में भी यह मामला चर्चा में आ गया था। लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने चैनल के मैनेजिंग एडिटर और एंकर को कथित तौर पर हटाए जाने को मोदी सरकार की ओर से मीडिया को ‘धमकाने’ और ‘मुंह बंद’ करने का मामला बताया था। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी की आलोचना करने के लिए ही एबीपी न्यूज के एडिटर मिलिंद खांडेकर और एंकर पुण्य प्रसून बाजपेयी के साथ एक एंकर को हटा दिया गया है।
कांग्रेस नेता खड़गे के मुताबिक किसानों का आय दोगुनी करने के पीएम मोदी के दावे की हकीकत बताने की वजह से सरकार चैनल से नाराज थी, इसलिए तीन कर्मचारियों को हटाकर चैनल का मुंह बंद करने की कोशिश की गई। खड़गे ने दावा किया कि राज्यसभा के एक सीनियर सदस्य ने संसद के सेंट्रल हॉल में मीडिया को चैलेंज करते हुए कहा था कि अगर आप हमारे विचारों पर नहीं चलेंगे तो हम आपका चैनल बंद करवा देंगे।
वहीं, केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कांग्रेस के आोरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये चैनल का आंतरिक मामला है और इससे सरकार का कोई लेना-देना नहीं और उस चैनल की टीआरपी लगातार गिर रही थी और कोई उसे देखना नहीं चाहता था। राजवर्धन सिंह राठौर ने बिना किसी का नाम लिए बगैर कहा कि खड़गे जिस चैनल की बात कर रहे हैं उसने पहले खबर गलत चलाई थी, फिर भी सरकार ने उसे कोई कारण बताओ नोटिस नहीं भेजा और जो कुछ हुआ उसकी वजह चैनल की दर्शकों में गिरती लोकप्रियता रही होगी।
from Janta Ka Reporter 3.0 https://ift.tt/2PuyZCY
via © inkPointMedia


Post A Comment: