नई दिल्ली। बिहार के पूर्व उपमुख्यमत्री और आरजेडी तेजस्वी यादव ने एक टेलीविजन न्यूज चैनल में हिस्सा लेते हुए बीजेपी, आरएसएस और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमले किए। तेजस्वी ने कहा आरएसएस बाबा साहेब के संविधान को खत्म करके नागपुरिया कानून को लागू करना चाहता है। उन्होने कहा कि देश भाजपा के हाथों में सुरक्षित नहीं है।

‘एनडीटीवी युवा 2018’ में हिस्सा लेते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि युवा ही इस देश का भविष्य हैं। हम युवा हैं युवाओं की समस्याओं और सपनों को नजदीक से समझते हैं। उन्होने आगे कहा कि मैं देश और संविधान बचाने के लिए खड़ा हूं और चाहता हं सारे नौजवान एक साथ आएं। देश भाजपा के हाथों में सुरक्षित नहीं है।

तेजस्वी ने आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के कार्यकाल के कामों को भी गिनाया। तेजस्वी यादव ने कहा, लालू यादव जी ने पिछड़े को मुख्यधारा में लाने का काम किया है। विकास सिर्फ देखने वाली चीज नहीं है। उन्होने आगे कहा कि लालू जी ने सामाजिक और मानवीय विकास पर ज़्यादा ज़ोर दिया जो उस दौर की माँग थी। उन्होंने अपने कार्यकाल में बिहार को सबसे ज़्यादा 7 यूनिवर्सिटी दी।

आरजेडी नेता ने कहा कि जो लोग खटिया पर नहीं बैठ सकते उन्‍हें खटिया पर बैठाया, जिनके पास आवास नहीं था उन्‍हें आवास मिला। ये लालू यादव ने किया। सिर्फ सड़कें बनाना ही विकास नहीं है।

उन्होने आगे कहा कि 90 हजार करोड़ मुनाफा रेलवे में लालू जी ने देने का काम किया। देश-विदेश के बड़े-बड़े शिक्षण संस्थान उन्हें ‘मैनेजमेंट गुरु’ कहने लगे। उन्होने कहा कि लालू यादव सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई लड़ते रहें हैं। वे सामाजिक न्याय का चैहरा हैं और जनता आज भी लालू यादव के साथ है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि 2015 में हमारी पार्टी ने 55% टिकट नौजवानों को देने का काम किया। सभी युवा जीत कर आए। युवा ही इस देश का भविष्य है।

The post BJP के हाथों में सुरक्षित नहीं देश, RSS नागपुरिया कानून लागू कराना चाहता है- तेजस्वी यादव appeared first on National Dastak.



from National Dastak https://ift.tt/2NVlO0F
via inkPointMedia
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: