A biography of Watercolor Artist Moazzambeg Mirza
Liquor tycoon Vijay Mallya loses his High Court appeal in UK against his extradition order to India, reports PTI
Tina Ambani pens emotional note for Mukesh Ambani on birthday days after writing heartfelt note for Akash Ambani and Shloka Mehta
“इसमें भी हिंदू-मुसलमान एंगल ना ढूँढे”, पालघर मॉब लिंचिंग की घटना पर बोले अनुराग कश्यप
Video of currency notes in Indore falsely viral as ‘Muslim conspiracy’ to spread coronavirus
पिछले दिनों झारखंड के गोड्डा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सासंद निशिकांत दुबे का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में एक पार्टी कार्यकर्ता सांसद के पैर धोकर बचे हुए गंदे पानी को पीते दिखाई दे रहा है। यह वाकया तब का है जब निशिकांत दुबे अपने संसदीय क्षेत्र में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इस बीच इस मामले अब नया मोड़ आ गया है। बीजेपी सासंद निशिकांत दुबे ने गंदा पानी पीने वाले कार्यकर्ता के जरिए देश के उन तमाम मीडिया संस्थानों और पत्रकारों के खिलाफ केस किया है, जिन्होंने इस खबर को चलाया था। जिनके पर केस किया है उनमें अरूण पुरी के आजतक, प्रणय रॉय के एनडीटीवी और उनकी पत्नी राधिका रॉय, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, जी न्यूज के सुधीर चौधरी, न्यूज 18 के राहुल जोशी सहित 10 मीडिया संस्थान और वरिष्ठ पत्रकार व संपादक शामिल हैं।
बीजेपी सासंद निशिकांत दुबे ने यह केस बीजेपी कार्यकर्ता पवन साह द्वारा करवाया है। विभिन्न समाचार चैनलों में दिखाए गए खबर व अखबारों में प्रकाशित समाचार के खिलाफ कन्हवारा के पवन कुमार साह ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेश सिन्हा की अदालत में मुकदमा दायर किया है।
बीजेपी सांसद ने इस केस में नामजद 10 मीडिया संस्थानों के पत्रकार और संपादकों को अभियुक्त बनाया गया है। मुकदमे में घटना के संबंध में अपने पक्ष से बीजेपी कार्यकर्ता पवन साह ने पांच गवाहों के नाम भी दिए हैं। पवन साह द्वारा सभी अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 500, 504 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
सीएम केजरीवाल और तेजस्वी यादव ने साधा निशाना
आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर मीडिया और पत्रकारों को धमकाने का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि अब तक बीजेपी विज्ञापनदाताओं और पैसे के माध्यम से मीडिया को नियंत्रित कर रही थी। लेकिन अब ऐसा लगता है कि उसने मीडिया के खिलाफ पुलिस में मामलों को दर्ज करने का फैसला किया है।
So far the BJP was controlling media by controlling advertisers and through money. But now it seems it has decided to file police cases against media if it dares to question shameful acts of its MPs https://t.co/KLoHPcBZaX
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 20, 2018
वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा है कि अपने शर्मनाक आचरण के लिए माफ़ी मांगने के बजाय बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे मीडिया और सोशल मीडिया पर लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं।
Instead of apologising for his shameful conduct BJP MP Nishikant Dubey (getting his dirty feet washed by a poor man who then drank that water) is bullying and trying to intimidate people in the media & social media through cases through his proxies. pic.twitter.com/Tnlo2S7zmO
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 20, 2018
बता दें कि वीडियो में दिख रहा है कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे पुल के निर्माण की घोषणा करने के बाद पार्टी कार्यकर्ता की तरफ बढ़ते हैं। पार्टी कार्यकर्ता एक थाली में सांसद के पैर धोता है और फिर उसी पानी को पी जाता है। पार्टी कार्यकर्ता की इस भक्ति को देख वहां मौजूद लोगों की भीड़ तालियां बजाने लगती है।
सासंद के पैर धोने का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि निशिकांत दुबे को लोगों को नीचे दिखाने की आदत है। अब लोगों के सामने आ चुका है कि वे कैसे खुद को भगवान के की तरह समझ रहे हैं। हाल के महीनों में ये दूसरी बार है जब निशिकांत दुबे सुर्खियों में हैं। इससे पहले जुलाई में उन्होंने राहुल गांधी बयान देकर सुर्खियां बटोरी थी।
from Janta Ka Reporter 2.0 https://ift.tt/2PPrUgi
via © inkPointMedia
Post A Comment: