देश का राजधानी दिल्ली में आज देश भर के हजारों किसान, मजदूर और सर्विस सेक्टर के कर्मचारी कर्जमाफी समेत कई मांगों को लेकर आज सड़कों पर मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रहे है। किसानों का ये मार्च रामलीला मैदान से शुरू होकर संसद की तरफ पहुंच रहे है। इसके चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है।
किसानों के मार्च के कारण दिल्ली की कई सड़कों पर जाम की स्थिति है, इसके अलावा कुछ रास्तों पर ना जाने की सलाह दी जा रही है। संसद मार्ग, जनपथ और केजी मार्ग पर ट्रैफिक मूवमेंट रोक दिया गया है। लोग इसकी बजाए बाबा खड़क सिंह मार्ग और अशोका रोड से जाएं।
Traffic Alert
Sansad Marg,Janpath and KG Marg are closed for traffic movement due to procession/demonstration and Motorists are advised to take Baba Kharak Singh Marg and Ashoka Road as alternative route.
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 5, 2018
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 5, 2018
बुधवार सुबह देशभर से बड़ी हजारों की संख्या में मजदूर, किसान और सर्विस सेक्टर के कर्मचारी दिल्ली पहुंचे और रामलीला मैदान से संसद की ओर मार्च किया, इस मार्च में महिलाएं भी शामिल है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किसानों ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आने वाले समय में आंदोलन और भी बड़ा होगा। रैली में किसान संगठन ने कहा है कि सरकार या तो किसानों के प्रति अपनी नीति बदले वरना हम सरकार बदल देंगे।
Delhi: Mazdoor Kisan Sangharsh starts a rally towards Parliament from Ramlila Maidan. The rally is being organised by Centre of Indian Trade Unions (CITU), All India Kisan Sabha (AIKS) & All India Agriculture Workers Union (AIAWU), demanding debt waivers for farmers among others. pic.twitter.com/mWdHTbX8RU
— ANI (@ANI) September 5, 2018
किसानों की सरकार से मांग है कि खेती में लगे मजदूरों के लिए एक बेहतर कानून बने। हर ग्रामीण इलाके में मनरेगा ठीक तरीके से लागू हो, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और घर की सुविधा मिले। मजदूरों को ठेकेदारी प्रथा से राहत मिले। जमीन अधिग्रहण के नाम पर किसानों से जबरन उनकी जमीन न छीनी जाए और प्राकृतिक आपदा से पीड़ित गरीबों को उचित राहत मिले।
मोदी सरकार के खिलाफ दिल्ली की सड़कों पर उतरे किसान-मजदूर
from Janta Ka Reporter 3.0 https://ift.tt/2Q4Waow
via © inkPointMedia
Post A Comment: