तेलंगाना से एक और दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है यहां हैदराबाद में दलित युवक से शादी करने को लेकर बेटी से नाराज पिता ने उसका हाथ काट दिया और चेहरे को भी जख्मी कर दिया। बंजारा हिल्स पुलिस के मुताबिक पिता इस बात से गुस्से में था कि उसकी बेटी ने दलित युवक से शादी कर ली थी। बता दें कि तेलंगाना में सप्ताहभर के भीतर यह दूसरी घटना है। इससे पहले दलित दामाद की निर्मम हत्या का मामला सामने आया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीस वर्षीय माधवी का पति बी.संदीप (22) दलित समुदाय से हैं। संदीप और माधवी चारी पांच सालों से रिलेशनशिप में थे। 12 सितंबर को उनलोगों ने लड़की के पिता मनोहर चारी (42) के कड़े विरोध के बाद भी चोरी-छिपे शादी कर ली।

पुलिस ने बताया कि दंपती ने 12 सितंबर को शादी करने के बाद एसआर नगर थाने जाकर मदद की गुहार लगाई थी।

बुधवार दोपहर बाद मनोहर ने अपनी बेटी को फोन किया था और सुलह के लिए अपने पति के साथ घर आने को कहा था। पति-पत्नी एरागाडा इलाके के गोकुल थिएटर पहुंचे। करीब 3.30 बजे माधवी का पिता भी वहां पहुंचा और अपने थैले से चॉपर निकाला।

पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि मनोहर ने पहले संदीप पर हमला किया जो वहां से भाग गया। मनोहर ने फिर अपनी बेटी के हाथ पर चॉपर मारा और अगली बार उसके चेहरे पर निशाना बनाया। माधवी जमीन पर गिर गईं। मनोहर ने फिर से अपनी बेटी पर हमला करना चाहा लेकिन एक व्यक्ति ने पीछे से उसको लात मारी। वह डर गया और भाग गया।

https://www.youtube.com/watch?v=5kHztSMCoOE

माधवी के गले और जबड़े के बीच 12 ईंच गहरा जख्म है। उनका बायां हाथ कटकर त्वचा के सहारे झूल रहा था। खबर लिखे जाने तक उनकी सर्जरी चल रही थी। दूसरे अस्पताल में संदीप का इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने बताया कि वह काफी सदमे में हैं।

The post सनसनीखेज वीडियोः दलित से की शादी तो पिता ने तलवार से काट दिए बेटी के हाथ appeared first on National Dastak.



from National Dastak https://ift.tt/2OAZUNy
via inkPointMedia
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: