मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर दो दिवसीय दौरे पर राहुल गाँधी ने पहले तो कामतानाथ मंदिर में पूजा की, बाद में चित्रकूट में होने वाले एक नुक्कड़ सभा में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक भाजपा विधायक का युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने महिलाओ के प्रति हो रहे अपराध को लेकर और कई ऐसे मामले जो भाजपा से जुडी है उन पर तंज कस्ते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने नारा दिया है की ‘बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ’ जबकि वास्तव में हो रहा है कि ‘बेटी पढ़ाओ और भाजपा के विधायकों से बचाओ ‘ वही नुक्कड़ सभा में राहुल गाँधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के एक भाजपा विधयक पर युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा। उस पर प्रधानमंत्री ने एक शब्द तक नहीं बोला, बल्कि उस विधायक को बचने की कोशिश की जा रही है। वो नारा तो देते है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’, जबकि होना चाहिए कि बेटी पढ़ाओ और भाजपा के विधायकों से बचाओ।
राहुल गाँधी ने राज्य की महिलाओ से वादा करते हुए कहा कि राज्य में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देगी, उन्हें किसी तरह का डर नहीं होगा। कांग्रेस का मुख्यमंत्री हालात को बदल देगा। उन्होंने लोगो से वादा किया की राज्य में कांग्रेस की सरकार आने पर सबसे पहले कर्नाटक की तरह किसानो का कर्ज माफ़ किया जायेगा। साथ ही बेरोजगारों को रोजगार देने की हर संभव कोशिश होगी।
वही राहुल गाँधी शाम को सतना से बस द्वारा रीवा के लिए संकल्प यात्रा पर निकले। वह जिस बस पर सवार थे उसपर राज्य के प्रमुख कांग्रेस नेता भी उनके साथ थे। इस संकल्प यात्रा में उनका कई स्थानों पर स्वागत हुआ। राहुल गाँधी ने रीवा में कई कार्यकर्मो हिस्सा लिया।
The post बेटी पढ़ाओ, मगर भाजपा विधायकों से बचाओ : राहुल गाँधी appeared first on National Dastak.
from National Dastak | http://bit.ly/2xHVU7e
via inkPointMedia
Post A Comment: