भारत- पाकिस्तान दोनों परमाणु सम्पन्न देश है, ज़ंग विकल्प नहीं- पाक विदेश मंत्री

भारत और पाकिस्तान के रिश्ते उस समय और तल्ख हो गए थे, जब पाकिस्तान ने कहा था कि वह भारत से युद्ध के लिए भी तैयार है। अब संयुक्त राष्ट्र की बैठक में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका गए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मेहमूद कुरैशी के सुर बदल गए हैं।

यहां पर अल जजीरा चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कुरैशी ने कहा, भारत के साथ युद्ध कोई विकल्प नहीं है। हम बातचीत के रास्ते से आगे बढ़ सकते हैं। कुरैशी ने कहा, पाकिस्तान की नई सरकार भारत और अमेरिका के साथ रिश्तों को मजबूत करने पर गंभीरता से काम कर रही है।

बीबीसी उर्दू को दिए इंटरव्यू में दक्षिण एशियाई मामले में मुख्य उपसचिव एलिस वेल्स ने कहा, दक्षिण एशिया की तरक्की के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है इस क्षेत्र में शांति। पाकिस्तान से हमने इस पर काम करने के लिए कहा है।

कुरैशी ने दोनों देशों के बीच बातचीत के मुद्दे पर पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की 26 जुलाई की बात याद दिलाई, जिसमें उन्होंने भारत के साथ बातचीत की पेशकश की थी।

कुरैशी के अनुसार, दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दे हैं। दोनों परमाणु संपन्न हैं। ऐसे में दोनों बीच युद्ध कोई विकल्प नहीं है। इसका उपाय मिलिट्री नहीं हो सकती। इसका एक मात्र विकल्प बातचीत है।

Read More http://bit.ly/2NSKxDR
😉MBK Team | 📰@TheSiasatDaily
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: