
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर दलित पर हमले की शर्मनाक हरकत सामने आई है जहा आईटीआई मै पढ़ रहे दलित छात्र को कुछ दबंगो ने राइफल की नौक पर तारो से बाँध कर उसकी जमकर पिटाई कर डाली।
दरसल यह पूरा मामला निधौली रोड के हरिनगर का है यहाँ रहने वाला अंकित नाम का लड़का ऐटा के आईटीआई मे सेकण्ड ईयर का छात्र है एक महीने पहले जब अंकित अपने घर से चारा लेने कही जा रहा था तभी रास्ते में बनगांव के रहने वाले बंटी जोकि वह का दबंग है उससे कहासुनी हो गई उस समय तोह आसपास के लोगो ने बीच-बचाव करके मामला शांत करवा दिया था।
पर जब अंकित कल शाम अपने पिताजी की ख़राब बाइक को ठीक करवाने जा रहा था तभी रास्ते में दबंग बंटी और उसके कुछ साथियो ने अंकित को फिर से रास्ते में घेर लिया और अंकित को रायफल की नोक पर गाडी मे बैठा कर अगवा करके अपने घर पर ले गए, जहा उसको तार से बाँध कर तमंचों को बटो और डंडो से जमकर पिटाई करी, और उससे जातिसूचक शब्द भी कहे। गंभीर रूप से घायल अंकित को वह लोग वही पर छोड़ कर चले गए।
बुरी तरह से घायल अंकित ने किसी तरह से इस घटना की पूरी सूचना अपने परिवार वालो को दी जिसके बाद परिजन कुछ स्थानियो लोगो को लेकर थाने मे शिकायत दर्ज कराने पहुचे, पहले तो पुलिस ने इस मामले पर करवाई करने से मना कर दिया जिसकी वजह से अंकित के परिवार वालो और पुलिस के बीच में बहस हो गई बाद में एसएसपी के इस मामले दखल देने के बाद केस को दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही दबंग बंटी और उसके साथिओ को जल्द ही गिरफ्तार करने का आशवासन देने की बात कही है ।
The post ऐटा मे दलित छात्र को रायफल की नौक पर तार से बांधकर पीटा appeared first on National Dastak.
from National Dastak | http://bit.ly/2QhVGe9
via inkPointMedia

Post A Comment: