A biography of Watercolor Artist Moazzambeg Mirza
Liquor tycoon Vijay Mallya loses his High Court appeal in UK against his extradition order to India, reports PTI
Tina Ambani pens emotional note for Mukesh Ambani on birthday days after writing heartfelt note for Akash Ambani and Shloka Mehta
“इसमें भी हिंदू-मुसलमान एंगल ना ढूँढे”, पालघर मॉब लिंचिंग की घटना पर बोले अनुराग कश्यप
Video of currency notes in Indore falsely viral as ‘Muslim conspiracy’ to spread coronavirus
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार(21 सितंबर) को हरियाणा के सोनीपत में थाना कलां गांव में बीएसएफ के शहीद जवान नरेन्द्र सिंह के परिजनों को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे। सीएम केजरीवाल ने कहा कि शहीद नरेंद्र के साथ पाकिस्तान की सेना ने जो बर्बरता की है उसका बदला हर हाल में लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहीद किसी एक प्रदेश का नहीं बल्कि पूरे देश का होता है।
समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, केजरीवाल ने शहीद नरेंद्र सिंह के सम्मान में दिल्ली में कानून बदलने की बात करते हुए कहा कि शहीद नरेंद्र का परिवार दिल्ली में रहता है। दिल्ली सरकार कैबिनेट की बैठक में एक प्रस्ताव लाएगी व मौजूदा कानून में बदलाव करके शहीद नरेंद्र के परिवार को एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता व परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने का प्रावधान करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार परिवार की हर सम्भव सहायता करने का प्रयास करेगी।
सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी पहले कहते थे कि पाकिस्तान को चिट्ठी लिखने से काम नहीं चलेगा। पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में जवाब देना पड़ेगा। वे अब प्रधानमंत्री होते हुए भी पकिस्तान की इस कायरतापूर्ण हरकत पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी(आप) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें सीएम केजरीवाल शहीद बीएसएफ जवान नरेंद्र सिंह के परिजन से मिलने पहुचें थे। इस वीडियो में शहीद के बेटे को रोते-बिलखते देखा जा सकता है।
AAP Convenor @ArvindKejriwal reached out to the family of Martyr Narendra Singh & assured them of all support.
In a touching gesture he can be seen consoling the devastated son of the martyr.
"It's time that PM @narendramodi should deliver what he said, he can't remain mum"- AK pic.twitter.com/R3wbPO80M4
— AAP (@AamAadmiParty) September 21, 2018
"प्रधानमंत्री जी इतनी बड़ी-बड़ी बातें करते थे, कहते थे Love Letter लिखने से काम नहीं चलेगा, उनको उनकी भाषा मे जवाब देना होगा, तो दीजिये न, दो अब उनकी भाषा मे जवाब।
आप जन्मदिन पर उनके यहां केक काटने जाते हो, उससे जवानों के साथ हो रही बर्बरता रुकेगी क्या ?"- @ArvindKejriwal pic.twitter.com/BwDtLybJA7— AAP (@AamAadmiParty) September 21, 2018
शहीद BSF जवान नरेंद्र सिंह के लिए सीएम केजरीवाल बदलेंगे कानून
from Janta Ka Reporter
via © inkPointMedia
Post A Comment: