उत्तर प्रदेश में कानपुर में तैनात आईपीएस अधिकारी (एसपी सिटी) सुरेंद्र कुमार दास की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बता दें कि सुरेंद्र दास ने पिछले दिनों जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश थी। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। गौरतलब है कि शादीशुदा जिंदगी में संतुलन न बैठा पाने के कारण उन्होंने जहर खा लिया था।

बताया जा रहा है कि दास के हार्ट ने काम करना बिल्कुल बंद कर दिया था। वहीं एक पैर में ब्लड की सप्लाई भी नहीं हो रही थी। उनकी हालत शनिवार को ज्यादे बिगड़ गई थी जिसके बाद डॉक्टरों ने उनका इमरजेंसी ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन सफल रहा था, लेकिन रविवार (9 सितंबर) को उन्होंने अंतिम सांस ली। रीजेंसी अस्पताल के सीएमओ डॉ राजेश अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सुरेंद्र दास को बचाया नहीं जा सका।

उन्होंने बताया कि उनके दिल ने काम करना बंद कर दिया और 12:19 मिनट पर उनकी मृत्यु हो गई। डॉ राजेश ने बताया कि सुबह से जद्दोजहद जारी थी कि उनका दिल साथ दे दे लेकिन शरीर से जितना खून चाहिए था, वह नहीं मिल सका। बता दें कि पांच सितंबर को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र कुमार दास के इस आत्मघाती कदम ने हर किसी को हिलाकर रख दिया। कानपुर में तैनात आईपीएस अधिकारी दास ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी।

सीएम योगी ने जताया शोक

सुरेंद्र दास की मौत पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी ओपी सिंह ने शोक व्यक्त किया हैं।

डॉक्टरों ने भी इस बात की पुष्टि कर दी थी कि उनके शरीर में जहर पाया गया है। सुरेंद्र दास 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनका ट्रांसफर बीते महीने ही कानपुर में हुआ था। जहां वह एसपी पूर्वी के पद पर तैनात थे। दास की पत्नी कानपुर मेडिकल कॉलेज में ही डॉक्टर हैं। सीएमओ की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है- ‘सीएम ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।’

यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने भी ट्वीट कर सुरेंद्र के देहांत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा- ‘युवा और मेहनती आईपीएस ऑफिसर सुरेंद्र दास की असमय और दुर्भाग्यपूर्ण मृत्य से बेहद दुखी हूं।’ उन्होंने परिवार के साथ भी संवेदना प्रकट की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह यूपी के बलिया के रहने वाले थे। उनकी पत्नी डाक्टर हैं और कानपुर में ही रहती हैं।उनका विवाह कानपुर की एक डाक्टर से हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसपी सिटी आईपीएस सुरेंद्र दास आत्महत्या मामले में पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया था। सुसाइड नोट में आईपीएस अधिकारी ने पारिवारिक कारण और निजी तनाव का हवाला दिया है।

 

कानपुर: जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश करने वाले एसपी सिटी सुरेंद्र कुमार दास की इलाज के दौरान मौत, CM योगी ने जताया शोक



from Janta Ka Reporter 3.0 https://ift.tt/2oRWpa5
via © inkPointMedia
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: