मुंबई में एचडीएफसी बैंक के वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत सिद्धार्थ सांघवी का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। बता दें कि, सिद्धार्थ सांघवी 5 सितंबर से लापता थे। सिद्धार्थ सांघवी के परिवार वालों की ओर से एनएम जोशी पुलिस स्टेशन में मिसिंग की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु की।

मुंबई

बता दें कि, सिद्धार्थ की कार अगली सुबह कॉपर खैराने के पास मिली थी और कार की सीट पर खून के धब्बे भी पाए गए थे। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में आरोपी सरफराज शेख को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

बता दें कि सिद्धार्थ बुधवार(5 सितंबर) रात करीब 8:30 बजे अपने ऑफिस से मालाबार हिल्स के पास स्थित अपने घर के लिए निकले थे। लेकिन वह घर नहीं पहुंचे और संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए थे। सिद्धार्थ सांघवी के परिवार वालों की ओर से एनएम जोशी पुलिस स्टेशन में मिसिंग की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु की। सिद्धार्थ अपने परिवार के साथ मालाबार हिल में रहता था।

मुंबई: लापता HDFC बैंक के वाइस प्रेजिडेंट सिद्धार्थ संघवी का शव बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार



from Janta Ka Reporter 3.0 https://ift.tt/2MfDzD1
via © inkPointMedia
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: