पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस के नेतृत्व में 16 विपक्षी दलों के नेताओं ने सोमवार (10 सितंबर) को एक मंच पर आकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा और आगामी लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर लड़ने एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हराने का आह्वान किया। कांग्रेस द्वारा आहूत ‘भारत बंद’ के तहत आयोजित विरोध प्रदर्शन में ज्यादातर विपक्षी पार्टियों के नेता एक मंच पर आए और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।

इस एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। तमिलनाडु में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष से तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर सवाल पूछे जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा कथित रूप से एक ऑटो ड्राइवर के साथ बदसलूकी किए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि इस घटना का कोई वीडियो सामने नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

पत्रकार शबीर अहमद ने ट्विटर पर लिखा है कि बीजेपी नेताओं का अहंकार… एक ऑटो ड्राइवर द्वारा पेट्रोल-डीजल को लेकर तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्षा तमिलसाई सुंदरराजन से सवाल पूछने पर उस पर हमला कर दिया जाता है। अहमद के मुताबिक ऑटो ड्राइवर का आरोप है कि उसने बीजेपी अध्यक्ष के सामने अपनी पीड़ा व्यक्त की, लेकिन मेरे साथ मारपीट की गई।

टाइम्स नाउ ने इस घटना से संबंधित एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि मिलनाडु बीजेपी अध्यक्षा तमिलसाई सुंदरराजन पत्रकारों से बात कर रही हैं। उसी दौरान ऑटो चालक पीछे से तेल की कीमतों को लेकर बीजेपी नेता से सवाल पूछते हुए नजर आ रहा है। चालक के सवाल पर बीजेपी नेता कोई प्रतिक्रिया देने के बजाय मुस्कुरा रही हैं। वही देखते वहां मौजूद एक पार्टी कार्यकर्ता ऑटो चालक को धक्का देकर वहां से हटा देता है। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि पीड़ित शख्स का बचाव करने के बजाय के बीजेपी नेता की मुस्कान जारी थी।

बता दें कि तेल की कीमतों को लेकर मोदी सरकार की जमकर आलोचना हो रही है। अभी हाल ही में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया था। मोदी सरकार में मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से उन्हें कोई परेशानी नहीं हैं, क्योंकि वह एक मंत्री हैं। इसलिए उन्हें यह फोकट यानी मुफ्त में मिलता है। हालांकि मंत्री के इस बयान की तीखी आलोचना होने के बाद उन्होंने माफी मांग ली है।

VIDEO: पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों को लेकर BJP अध्यक्ष से सवाल पूछने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने ऑटो चालक पर बोला हमला



from Janta Ka Reporter 3.0 https://ift.tt/2MFzSGR
via © inkPointMedia
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: