केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। टाइम्स नाउ के मुताबिक एक सार्वजनिक समारोह में पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी और AIADMK के एक विधायक ए अंबागन किसी बात को लेकर सरेआम मंच पर ही आपस में भिड़ गए। इतना ही नहीं दोनों के बीच किसी बात को लेकर काफी देर तक कहासुनी भी हुई है।
दोनों के बीच हुई कहासुनी का वीडियो तो सामने आया है। अंग्रेजी समाचार चैनल टाइम्स नाउ ने दोनों के बीच जब बहस हो रही थी तो इसका लाइव दिखाया था। वहीं समाचार एजेंसी भी दोनों के बीच हुई बहस का वीडियो ट्वीट किया है। ANI के मुताबिक यह विवाद AIADMK विधायक ए अंबागन के भाषण को लेकर ही शुरू हुआ।
#WATCH Verbal spat on stage between Puducherry Governor Kiran Bedi and AIADMK MLA A Anbalagan at a government function. The argument reportedly broke out over duration of MLA's speech pic.twitter.com/bptFSr80nC
— ANI (@ANI) October 2, 2018
एक पत्रकार के मुताबिक किरण बेदी और विधायक के बीच माइक खराब होने को लेकर यह विवाद शुरू हुआ, जो देखते-देखते काफी आगे बढ़ गया। पत्रकार सब्बीर अहमद के मुताबिक, AIADMK विधायक का आरोप है कि जब वह भाषण दे रहे थे तो उस दौरान उनके माइक को जानबुझकर किसी ने बंद करवा दिया। इसके बाद जब दोनों के बीच बहस हुई तो कथित तौर पर किरण बेदी ने विधायक को मंच से नीचे उतरने का फरमान सुना दिया।
जिसके बाद विधायक भी आगबबुला हो गए और पूर्व आईपीएस किरण बेदी पर अपनी नाराजगी जाहिर करने लगे। हालांकि अभी इस मामले में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। इस मामले से जुड़े जैसे ही कोई आधिकारिक बयान सामने आता है हम अपनी खबर में तुरंत अपडेट करेंगे।
New low… #Puducherry Lt Give #KiranBedi & #AIADMK MLA engaged in a verbal spat at a public event#AIADMK MLA claims that his mic was switched off during his speech
Kiran Bedi asks MLA to leave the Dias & he says the same to her #Puducherry #KiranBedi pic.twitter.com/lgF7vY6cuC
— Shabbir Ahmed (@Ahmedshabbir20) October 2, 2018
केंद्र सरकार ने किरण बेदी के कतरे पर?
आपको बता दें कि अभी हाल ही में खबर आई थी कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पुदुचेरी के मुख्य सचिव अश्विनी कुमार को निर्देश दिया है कि वह उपराज्यपाल किरण बेदी की वित्तीय शक्तियों को सचिवों, विभागों और कार्यालयों के अध्यक्षों तथा मंत्रियों में उचित अनुपात में बांटने पर विचार करे। गृह मंत्रालय में अंडर सेक्रटरी संजय कुमार ने मुख्य सचिव को भेजे जवाब में माना कि उपराज्यपाल की ‘वित्तीय शक्तियां बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं।’ उन्होंने कहा कि शक्तियों को फिर से बांटना राज्य में सुशासन के लिए लाभकारी है।
हालांकि किरण बेदी ने कहा है कि इस केंद्र शासित प्रदेश सरकार को सौंपी गई वित्तीय शक्तियों को बढ़ाने के केंद्र सरकार के पत्र में ऐसी कोई बात नहीं है कि उन्हें (उपराज्यपाल को) अपने वित्तीय अधिकार छोड़ने की जरूरत है। बेदी ने कहा कि, ‘कुछ लोगों ने निहित स्वार्थवश’ वित्तीय अधिकार समर्पित किए जाने से संबंधित केंद्रीय गृह मंत्रालय के पत्र को जारी कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि वित्तीय अधिकार दिए जाने के लिए सरकार की तरफ से कोई आग्रह प्राप्त नहीं हुआ है।
सरेआम मंच पर आपस में भिड़े पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी और AIADMK विधायक, वीडियो वायरल
http://bit.ly/2QoOoFf
😉MBK Team | 📰JantaKaReporter
Post A Comment: