बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद अकेली पड़ीं बॉलीवुड फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ से चर्चा में आने वालीं अभिनेत्री तनुश्री दत्ता को धीरे-धीरे बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों का सपोर्ट मिल रहा है। उनके समर्थन के लिए आगे आने वाले लोगों में सोनम कपूर, प्रियंका चोपड़ा, ट्विकल खन्ना, स्वरा भास्कर, फरहान अख्तर जैसे तमाम बॉलीवुड स्टार्स हैं। हालांकि कुछ लोगों ने या तो नाना पाटेकर का सपॉर्ट किया है या इस पर कोई रिऐक्शन नहीं दिया है।
वहीं, इस विवाद पर टिप्पणी न करने वाले लोगों में अमिताभ बच्चन, आमिर खान और सलमान खान थे। तनुश्री दत्ता द्वारा नाना पाटेकर पर लगाए गए आरोप पर अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘न मेरा नाम तनुश्री है, न नाना पाटेकर है, तो मैं आपके सवाल का जवाब कैसे दे सकता हूं।’ वहीं आमिर खान ने कहा, ‘किसी भी बात की सच्चाई जाने बिना मेरे लिए टिप्पणी करना सही नहीं होगा, लेकिन जब भी ऐसा कुछ होता है, दुःखद होता है।’
बता दें कि अमिताभ बच्चन अपने इस बयान को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए थे। इसी बीच, अब उनके इस गोलमोल जवाब पर तनुश्री दत्ता भी भड़क गई हैं। हाल में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अमिताभ के इस रिस्पॉन्स से काफी निराश हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में तनुश्री ने कहा, ‘मुझे दुख हैं कि ये लोग सामाजिक मुद्दों पर फिल्में कर रहे हैं लेकिन उन्हीं मुद्दों पर खामोशी बरतने लगते हैं। जब भई किसी बात के लिए मजबूती से खड़े होने की बारी आती है तो इनके ऐसे ही गोलमोल जवाब सामने आते हैं जिनका कोई मतलब नहीं निकलता।’
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि तनुश्री दत्ता ने सेट पर हुई बदसलूकी के 10 साल पुराने मामले में नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए है। तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि, नाना पाटेकर ने मेरे साथ गलत व्यवहार किया, मेरे कॉन्ट्रैक्ट में ऐसा कुछ नहीं था जिन सीन्स की डिमांग की गई।
तनुश्री का कहना है कि ‘नाना फिल्म के गाने में मेरे साथ कुछ इंटिमेट सीन्स करना चाहते थे।’ एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘जब उन्होंने इस बारे में प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से बात की और कहा कि नाना को कहें कि वह दूर रहें। ऐसे में उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, क्योंकि मैं इंडस्ट्री में नई थी।’
वहीं, तनुश्री दत्ता ने अगले दिन एनडीटीवी से बात करते हुए कहा था कि ‘मुझे धमकी दी गई और मेरी गाड़ी पर हमला किया गया, जबकि मेरे माता-पिता इसमें बैठे हुए थे उत्पीड़न वर्षों तक जारी रहा। मुझ पर यह हमला नाना पाटेकर के आदेश पर एक राजनीतिक दल ने किया था।’
जब पार्टी का नाम बताने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, ‘एमएसएन (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना), यह स्वयं ही एक दयनीय पार्टी है। वे चीजों को तोड़कर खुद के लाभ हासिल करने के लिए चीजें भी कर रहे हैं। उनके पास बीजेपी या कांग्रेस की तरह खुद का कोई दर्जा नहीं है।’
इसी बीच अब तनुश्री का एक वीडियो सामने आया है जो तनुश्री की बातों को सच साबित करता है। इस वीडियो में कई लोग नजर आ रहे हैं जो तनुश्री की गाड़ी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इस वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि तनुश्री के साथ लोगों ने बहुत बदतमीजी की. तनुश्री गाड़ी में हैं और लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर रखा है लोग उन्हें बाहर आने के लिए कह रहे हैं साथ ही उनकी गाड़ी को भी तोड़ रहे हैं। ऐसे में एक शख्स उनकी गाड़ी पर चढ़ जाता है और कूदने लगता है।
Actual 2008 footage of how Tanushree Dutta was attacked when she walked out of Nana Patekar song | #NewsMo
Posted by NewsMo on Sunday, 30 September 2018
अमिताभ बच्चन के चुप्पी पर भड़की तनुश्री दत्ता, सुनाई खरी-खोटी
http://bit.ly/2RgMAPQ
😉MBK Team | 📰JantaKaReporter
Post A Comment: