तनुश्री दत्ता द्वारा एक्टर नाना पाटेकर पर लगाए गए शोषण के आरोपों के बाद उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। इसी के चलते अब मुंबई पुलिस ने तनुश्री की सुरक्षा बढ़ा दी है। अब मुंबई पुलिस पूरे 24 घंटे तनुश्री को सुरक्षा दे रही है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले तनुश्री ने नाना पाटेकर द्वारा फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के एक गाने में खुद के साथ शोषण की बात का खुलासा किया था। तनुश्री के साथ यह घटना 2008 की यानी 10 साल पुरानी है।
10 साल पहले भी तनुश्री ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी। नाना और तनुश्री के बीच हुए इस विवाद के बाद फिल्म के सेट पर एक राजनीति पार्टी के लोगों ने पहुंचकर काफी हंगामा किया था और तनुश्री की कार पर भी हमला कर दिया था।
ऐसे में हाल ही में तनुश्री ने मीडिया के सामने यह आरोप लगाया कि राज ठाकरे के कार्यकर्ता नाना पाटेकर का सपोर्ट कर रहे हैं और 2008 में उनकी गाड़ी पर भी हमला राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं ने ही किया था।
इसके बाद से ही तनुश्री को राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस से लगातार धमकियां मिल रही है। इसी को देखते हुए मुंबई पुलिस ने तनुश्री के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है।
Read Morehttp://bit.ly/2NZ8MQF
😉MBK Team | 📰TheSiasatDaily

Post A Comment: