इराक़ की संसद ने कुर्द नेता बरहम सालीह को देश का नया राष्ट्रपति चुना

इराक की संसद ने बरहम सालीह को देश का नया राष्ट्रपति चुना है। मंगलवार देर शाम को उनकी जीत का ऐलान किया गया। पेट्रिओटिक यूनियन ऑफ कुर्दिस्तान (पीयूके) के उम्मीदवार सालिह ने कुर्दिस्तान डेमोक्रेटिक पार्टी (केडीपी) के उम्मीदवार फुवाद हुसैन को हराया है। 58 वर्षीय बरहम सालीह को 219 जबकि हुसैन को 22 वोट मिले। बरहम सालिह इराक के आठवें राष्ट्रपति हैं।

दोनों कुर्दिश पार्टियों के बीच राष्ट्रपति पद के लिए काफी खींचतान रही,इसके चलते नतीजों में काफी देर भी हुई। 2003 के बाद इराक में राष्ट्रपति हमेश कुर्द बनता रहा है। प्रधानमंत्री शिया मुसलमान और संसद का स्पीकर सुन्नी बनता है।

58 वर्षीय सालीह ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कहा कि मैं इराक की एकता और सुरक्षा की रक्षा करने का वादा करता हूं। उन्होंने कहा कि इराक की अस्थिरता को खत्म करने के लिए वह भरसक प्रयास करेंगे।

गौरतलब है कि इराक में अभी भी आतंकियों के हमले हो रहे हैं। आतंकी संगठन आईएस को कुचलने के बावजूद अभी आतंकी संगठन यहां पर हमले कर रहा है। नई सरकार से उम्मीद लगाई जा रही है कि वह अमरीका और अन्य ताकतवर शक्तियों से मिलकर अस्थिरता को खत्म करने की कोशिश करेंगे।

सद्दाम हुसैन को हटाए गए 2003 के आक्रमण के बाद सालीह अमरीका द्वारा अंतरिम सरकार का हिस्सा थे। वह कुर्दिस्तान सरकार में प्रधानमंत्री नौरी मालीकी के अधीन उपप्रधान मंत्री के पद पर बने रहे।

हालांकि, हुसैन के मुख्य समर्थक, केडीपी नेता मसूद बरज़ानी ने कहा कि उनकी पार्टी ने संसदीय वोट को खारिज कर दिया क्योंकि राष्ट्रपति पद के लिए एक कुर्द उम्मीदवार होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार केडीपी से आना चाहिए क्योंकि यह सबसे बड़ी कुर्द पार्टी थी।

बरज़ानी इराकी कुर्दिस्तान के लिए आजादी पर पिछले साल के जनमत संग्रह के वास्तुकार थे। मतपत्र में भाग लेने वाले 90% से अधिक कुर्दों ने आजादी का समर्थन किया लेकिन इराक के सुप्रीम कोर्ट ने इसे असंवैधानिक बताया।

Read More
http://bit.ly/2O4tChP
😉MBK Team | 📰TheSiasatDaily
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: