जमाल ख़ाशुक़जी हत्या की जांच टीम की प्रमुख ने किया तुर्की का दौरा, मुश्किल में प्रिंस सलमान!

सऊदी पत्रकार जमाल ख़ाशुक़जी की हत्या मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ की विशेष रैपोर्टर एग्नस कैलमर्ड ने तुर्क विदेश मंत्री मौलूद चाऊश ओग़लू से मुलाक़ात की।

समाचार एजेंसी अनातोली के अनुसर, एग्नस कैलमर्ड ने सोमवार को तुर्की के दौरे पर तुर्क विदेश मंत्री मौलूद चाऊश ओग़लू के अलावा इस देश के न्याय मंत्री अब्दुल हमीद गुल से भी भेंटवार्ता की।

पार्स डॉट कॉम के अनुसार, एग्नस कैममर्ड मंगलवार को तुर्की के महान्यायवादी इरफ़ान फ़ीदान से भी मुलाक़ात करेंगी और सऊदी पत्रकार जमाल ख़ाशुक़जी की हत्या के मामले में उनसे बात करेंगी तथा इस दौरे में प्राप्त तथ्यों के आधार एक रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग को पेश करेंगी

एग्नस कैलमर्ड का 2 फ़रवरी तक तुर्की में रुकने और जमाल ख़ाशुक़जी हत्या मामले में ज़रूरी जांच करने का कार्यक्रम है। उन्होंने यह सफ़र ऐसे समय किया है कि आले सऊद शासन ने लंबे समय तक इंकार करने के बाद, तुर्की के इस्तांबूल शहर में 2 अक्तूबर को सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में इस देश की व्यवस्था की आलोचना करने वाले पत्रकार जमाल ख़ाशुक़जी की हत्या होने की बात स्वीकार की थी।


http://bit.ly/2HBJRjt
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: