हैदराबाद जाने वाली बस नलगुंडा ज़िले में दुर्घटना का शिकार, 2 यात्री मारे गए और 15 घायल

 

नलगुंडा: राज्य तेलंगाना के ज़िला नलगुंडा में आज आर टी सी बस हादिसे का शिकार हो गई जिसके नतीजे में 2 यात्री मारे गए और 15 घायल
हो गए। ये दुर्घटना आज सुबह की में उस वक़्त पेश आइ जब आंध्र प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन की ज़िला कृष्णा गिना वर्म से हैदराबाद की तरफ़ जाने वाली बस ने नैशनल हाईवे पर गोड़म के पास पीछे से टैंकर को टक्कर दे दी। फ़ौरी मिली खबर के मुताबिक़ दो यात्री की मौत हो गई जबकि अन्य 15 ज़ख़मी हो गए। ज़ख़मीयों को ईलाज के लिए मार्किट पल्ली के घरेलू हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया। आगे की जांच जारी है।


http://bit.ly/2Dyo9ra
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: