Akhilesh-Yadav-on-the-interim-budget-of-2019- Ten-years-ahead-of-a-year's-budget-is-a-false-story

नरेंद्र मोदी की सरकार ने 2019 का अंतरिम बजट पेश किया है जिसमे मिडल क्लास के लोगो और किसानो को खुश करने वाली योजना पेश की गयी है। अब देखना यह है की यह बजट मोदी सरकार को कितना लाभ पहुंचा सकती है। परन्तु मोदी सरकार के अंतरिम बजट को लेकर विपक्षी नेताओं की ओर से लगातार प्रतिक्रिया आ रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार के इस बजट पर तंज कसा है। उन्होंने बजट को झूठा करार देते हुए कहा है कि जनता अब बीजेपी की सरकार से मुक्ति चाहती है।

 

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए यह कहा की -एक साल के बजट में दस साल आगे की झूठी बात है। बहुत सारे भूमिहीन किसानों व श्रमिकों के लिए इसमें कुछ भी राहत नहीं है। पांच सालों की कष्ट और पीड़ा के बाद देश के किसान, व्यापारी-कारोबारी, बेरोज़गार युवा अब भाजपा से मुक्ति चाहते हैं, दिखावटी ऐलान नहीं। एक अन्य ट्वीट में अखिलेश यादव ने कहा-भाजपा सरकार ने पिछले 5 सालों में 5-5 किलो करके खाद की बोरियों से जो निकाला है, अब उसी को वो 6 हज़ार रुपया बनाकर साल भर में वापस करना चाहती है। भाजपा ने ‘दाम बढ़ाकर व वज़न घटाकर’ दोहरी मार मारी है। अगले चुनाव में किसान ‘बोरी की चोरी करने वाली भाजपा’ का बोरिया-बिस्तर ही बांध देंगे।

 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पेश किए गए अंतरिम बजट को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने इस अंतरिम बजट को ‘आखिरी जुमला बजट’ करार दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा की, ‘डियर नोमो, आपकी अक्षमता और अहंकार के 5 सालों ने हमारे किसानों की जिंदगी बर्बाद कर दी है। उन्हें प्रतिदिन 17 रुपये देकर वे जो करते हैं यह उनकी बेइज्जती है।’ आपको बता दें की , इस साल होने वाले आम चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राजग सरकार ने शुक्रवार को अंतरिम बजट पेश किया जिसमे किसानों को सालाना छह हजार रुपये देने और पशुपालन से संबंधित राष्ट्रीय गोकुल मिशन के लिए आवंटन बढ़ाने साथ-साथ किसानों के हित में कई घोषणाएं की हैं।

The post 2019 के अंतरिम बजट पर अखिलेश यादव बोले- एक साल के बजट में दस साल आगे की झूठी बात है appeared first on National Dastak.


http://bit.ly/2Giyx9w
📢MBK Team | 📰NationalDastak
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: