स्वाइन फ्लू ने लिया खतरनाक रुप, देश भर में अब तक 250 से ज्यादा लोगों की मौत!

देशभर में स्वाइन फ्लू से इस साल अब तक 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीमारी से पिछले तीन दिनों में ही बृहस्पतिवार तक 30 और लोगों की जान चली गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार तक इस बीमारी से सबसे अधिक 96 मौत राजस्थान में हुई है। इसके बाद गुजरात में 54 लोगों की जान जा चुकी है।

अमर उजाला पर छपी खबर के अनुसार, पंजाब में 300 से अधिक लोग एच1एन1 वायरस की चपेट में हैं जबकि 30 लोग इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं। दिल्ली में स्वाइन फ्लू के 1409 मामलों में छह लोगों की मौत हो चुकी है। हरियाणा में 589 लोग इस जानलेवा बीमारी की चपेट में है जबकि इस बीमारी से दो लोगों की मौत हो चुकी है।

केंद्र सरकार ने प्रभावित राज्यों से बीमारी का शीघ्र पता लगाने के लिए निगरानी बढ़ाने को कहा है। साथ ही अस्पतालों में वेंटिलेटर सुविधा के साथ ही बेड रिजर्व रखने की बात कही है।


http://bit.ly/2Skv69K
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: