नेतन्याहू की मुश्किलें बढ़ी, 52 फीसदी इजरायली विरोध में हैं!

इस्राईल से प्रकाशित होने वाले समाचारपत्र हारेत्ज़ द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण के परिणामों से पता चलता है कि आधे से अधिक इस्राईली बेनयामिन नेतनयाहू के प्रधानमंत्री पद पर बने रहने के विरोधी हैं।

इस समाचारपत्र ने हाल ही में अतिग्रहित फ़िलिस्तीन में एक सर्वेक्षण कराया था जिसके परिणामों से स्पष्ट होता है कि 52 प्रतिशत इस्राईली चाहते हैं कि इस्राईली प्रधानमंत्री बेनयामिन नेतनयाहू के विरुद्ध अटार्नी जनरल की ओर से चार्ज शीट लगाए जाने के बाद उन्हें अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए।

इस्राईल के टीवी चैनल-2 ने भी एक सर्वेक्षण के बाद कहा है कि नेतनयाहू के नेतृत्व वाली लिकुड पार्टी के समर्थकों में से 68 प्रतिशत ने उनके त्यागपत्र पर सहमति जताई जबकि केवल 19 प्रतिशत ने इसका विरोध किया।

पार्स टुडे डॉट कॉम के अनुसार, ज़ायोनी शासन के अधिकारियों के बीच भ्रष्टाचार और सत्ता का दुरुपयोग इतना बढ़ चुका है कि ज़ायोनी प्रधानमंत्री बेनयामिन नेतनयाहू से चार विभिन्न केसों में पूछ-ताछ की जा रही है।

दूसरी ओर रेडियो इस्राईल ने रिपोर्ट दी है कि हाल ही में कराए गए एक सर्वेक्षण में 53 प्रतिशत ज़ायोनियों ने “यहूदी राज्य” के जातिवादी क़ानून का विरोध किया है और वे इसमें सुधार के इच्छुक हैं।

ज़ायोनी संसद ने 19 जुलाई सन 2018 को फ़िलिस्तीनी जनता एंव विश्व समुदाय के कड़े विरोध के बावजूद यहूदी राज्य के जातिवादी क़ानून को मंज़ूरी दी थी।


http://bit.ly/2Ie81kv
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: