
महाराष्ट्र के पांढरकवड़ा में मंगलवार को कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान 2 महिलाओं में जमकर मारपीट हुई। लोग बीच-बचाव करने पहुंचे तो पता चला कि वे स्थानीय बीजेपी विधायक राजू तोड़साम की पत्नियां हैं। जी है मामला सुनने में थोड़ा अटपटा है पर बीजेपी विधायक के दो पत्नियो के रखने के कारण बड़ा बवाल खड़ा हो गया।
इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा और दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। फिलहाल इस घटनाक्रम पर विधायक ने कोई बयान नहीं दिया है।
पांढरकवड़ा में मंगलवार को कबड्डी प्रतियोगिता चल रही थी। कार्यक्रम में विधायक अपनी दूसरी पत्नी प्रिया शिंदे के साथ शिरकत करने पहुंचे। उस दौरान विधायक की पहली पत्नी भी कुछ लोगों के साथ कार्यक्रम में पहुंच गईं। कार्यक्रम के दौरान दोनों महिलाओं में किसी बात को लेकर लड़ाई होने लगी। थोड़ी देर बाद दोनों औरतें हाथापाई पर उतर आईं। बीजेपी विधायक ने अपने दूसरी पत्नी के बारे में पहले पत्नी को कुछ नहीं बताया हुआ था।
इस दौरान मौके पर मौजूद लोग तमाशा देखते रहे और उनका वीडियो बनाते रहे। वहीं विधायक की दूसरी पत्नी लोगों से मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन उनकी मदद के लिए कोई सामने नहीं आया। यह पूरी घटना विधायक तोड़साम के सामने ही हुई, लेकिन वह कुछ नहीं कर पाए।
बीजेपी विधायक राजू तोड़साम किसी न किसी विवाद को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। सार्वजनिक प्रोग्राम में बीजेपी विधायक राजू तोड़साम अक्सर प्रिया शिंदे के साथ नजर आते हैं। इस घटना से पहले एक कांट्रैक्टर ने तोड़साम पर हफ्ता वसूली का आरोप लगाया था। बता दें कि विधायक की पत्नियों का यह वाकया उस समय सामने आया है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन बाद महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए पांढरकवड़ा आ रहे हैं।
The post महाराष्ट्र में भाजपा विधायक के दो पत्नियों के बीच हुई मारपीट, दोनों पत्नियों को एक दूसरे के बारे नहीं थी जानकारी appeared first on National Dastak.
http://bit.ly/2ImsDXQ
📢MBK Team | 📰NationalDastak

Post A Comment: