मस्जिद- अल- अक्सा के इमाम को इजरायली पुलिस ने किया गिरफ्तार!

ज़ायोनी सैनिकों ने मस्जिदुल अक़सा के ख़तीब शैख़ वलीद सियाम के घर पर हमला करके उन्हें गिरफ़्तार कर लिया है। फ़िलिस्तीन के सूचना केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार मस्जिदुल अक़सा के एक अधिकारी रिज़वान अम्र ने बुधवार को बताया कि बड़ी संख्या में ज़ायोनी सैनिकों और सुरक्षा बलों ने मंगलवार की रात बैतुल मुक़द्दस के पुराने भाग में स्थित ख़ानुज़्जीत मुहल्ले में शैख़ सियाम के घर पर हमला कर दिया और उन्हें गिरफ़्तार कर लिया।

पार्स टुडे डॉट कॉम के अनुसार, ज़ायोनी सैनिक अपने विस्तारवादी लक्ष्यों के अंतर्गत आए दिन फ़िलिस्तीन के विभिन्न क्षेत्रों पर हमले करते हैं और निराधार आरोप लगा कर फ़िलिस्तीनियों को गिरफ़्तार कर लेते हैं।

दूसरी ओर ज़ायोनी काॅलोनियों में रहने वालों ने भी पश्चिमी तट के अलख़लील नगर के पुराने भाग में स्थित फ़िलिस्तीनियों के घरों पर हमला कर दिया।

उनकी रक्षा के लिए बड़ी संख्या में ज़ायोनी सैनिक भी मौजूद थे। इस्राईली समाचारपत्र हारेत्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 में पश्चिमी तट में फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ ज़ायोनी काॅलोनियों में रहने वालों के हमलों की संख्या में तीन गुना वृद्धि हो गई है।


http://bit.ly/2tpZost
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: