म्युजिक कंपनियां पाकिस्तानी गायकों के साथ काम करना बंद करे- राज ठाकरे

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) की फिल्म विंग ने शनिवार को म्यूजिक कंपनियों से कहा है कि वह पाकिस्तानी गायकों के साथ काम करना बंद कर दें।

अमर उजाला पर छपी खबर के अनुसार, एमएनएस की चित्रपट सेना के मुखिया अमेय खोपर ने कहा, ‘हमने भारतीय संगीत कंपनियों जैसे टी-सीरीज, सोनी म्यूजिक, वीनस, टिप्स म्यूजिक आदि को पाकिस्तानी गायकों के साथ काम न करने के बारे में मौखिक तौर पर बताया है। इन कंपनियों को ऐसा करना तुरंत बंद करना होगा या फिर हम अपने अंदाज में कार्रवाई करेंगे।’

हाल ही में भूषण कुमार की टी-सीरिज ने राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम के साथ दो अलग सिंगल गानों के लिए करार किया था। खोपर ने दावा किया, ‘उन्होंने हमारी चेतावनी के बाद उनके गाने (कंपनी के यूट्यूब चैनल से) हटा दिए हैं।’

इससे पहले 2016 में जब उरी हमला हुआ था उस समय भी राज ठाकरे की पार्टी ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत से अपने देश वापस जाने के लिए 48 घंटे का समय दिया था। पार्टी ने सभी फिल्म निर्माता-निर्देशकों से कहा था कि वह किसी भी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम नहीं करेंगे।


http://bit.ly/2Iir64T
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: