शहीद दिवस पर नाथूराम गोडसे की जयकार लगाने और महात्मा गांधी के पोस्टर पर कथित तौर पर गोली मारने की घटना के बाद हिंदू महासभा की वेबसाइट हैक हो गई। अज्ञान हैकरों ने वेबसाइट पर गांधीजी का संदेश छोड़ा है और पूजा पांडेय की गिरफ्तारी की मांग की है।
Will this Hindu Mahasabha person who has recreated Gandhi's assassination be called anti national or be booked for sedition? pic.twitter.com/fr01O1DANC
— barkha dutt (@BDUTT) January 30, 2019
अमर उजाला की खबर के मुताबिक, हैकरों ने वेबपेज पर बापू का संदेश लिखा है कि कोई मुझे बिना मेरी अनुमति के दुख नहीं पहुंचा सकता। आंख के बदले आंख का रास्ता पूरी दुनिया को अंधा बनाने पर खत्म होगा। हैकरों ने विरोध जताते हुए लिखा है कि गांधीजी हमेशा से लोगों के दिल में प्रेरणा बनकर रहेंगे। विश्वभर के लोग उन्हें फॉलो करते हैं और उनके अहिंसा के बताए मार्ग पर चलते हैं।
हैकरों ने पूजा पांडेय की गिरफ्तारी की मांग करते हुए लिखा कि सरकार को अविलंब गिरफ्तारी करनी चाहिए और सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करनी चाहिए। हैकरों ने पूजा पांडेय के शरीर पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बुधवार को अखिल भारतीय हिंदू महासभा के सदस्यों ने शौर्य दिवस के रूप में मनाया था। नाथूराम गोडसे अमर रहे के नारे लगाए थे और गांधीजी के हत्या के दृश्य रीक्रिएट करते हुए उनके पोस्टर को गोली मारी थी।
http://bit.ly/2SlyCzB
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily
Post A Comment: