योगी के मंत्री राजभर का बड़ा बयान, कहा- ‘बीजेपी दंगे करा सकती है’

उत्तर प्रदेश में भाजपा के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और राज्य के काबीना मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को एक बार फिर सहयोगी दल भाजपा को असहज स्थिति में डालते हुए कहा, ‘‘ भाजपा देश में साम्प्रदायिक दंगे करा सकती है।’’

पंजाब केसरी के अनुसार, राजभर ने बांसडीह इलाके के सैदपुरा गांव में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने अमेरिका की एक कथित खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, ‘‘भाजपा भारत में दंगे करा सकती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आगामी 21 फरवरी को साधु राम मंदिर के नाम पर चिमटा बांटेंगे और भाजपा दंगा करायेगी। भाजपा के लोग वोट के लिये कुछ भी करा सकते हैं।’’ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजभर ने लोगों से कहा कि देश में हिंदुओं और मुस्लिमों को मिलजुलकर रहना चाहिये।


http://bit.ly/2BiSQjN
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: