जमाल ख़ाशुक़जी की हत्या कर लाश को सऊदी टीम ने जलाई- तुर्की पुलिस

वरिष्ठ पत्रकार जमाल ख़ाशुक़जी की हत्या का मामला बार बार सुर्खियों में आ रहा है। तुर्की के अधिकारियों ने एक नया बयान देकर इसे फिर सुर्खियों में पहुंचा दिया है। तुर्क अधिकारियों का कहना है कि ख़ाशुक़जी की हत्या के लिए आने वाली टीम ने उनकी निर्मम हत्या के बाद शव के टुकड़ों को जला दिया था।

तुर्की के शहर इस्तांबूल के सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि इस बात की प्रबल संभावना है कि ख़ाशुक़जी के हत्यारों ने उनके शव को जला दिया हो।

पार्स टुडे डॉट कॉम के अनुसार, पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस बात की संभावना है कि जमाल ख़ाशुक़जी के शव के टुकड़े करने के बाद उन्हे सऊदी वाणिज्य दूतावास के भीतर ही ओवन में जला कर राख कर दिया गया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वाणिज्य दूतवास के भीतर इस की व्यवस्था मौजूद है जिसका प्रयोग करके शव के टुकड़ों को जला दिया गया और इसके लिए एक स्थानीय कर्मचारी की भी मदद ली गई।

सऊदी हत्यारों ने यह व्यवस्था भी की थी कि खाशुक़जी की हत्या के बाद उन्हीं के जैसे दिखने वाले एक व्यक्ति को खाशुक़जी के कपड़े पहनाकर इमारत से बाहर निकाला था और इस जाली ख़ाशुक़जी के साथ दूसरा व्यक्ति भी नज़र आ रहा था जो तुर्क नागरिक था मगर उसके बाद से वह लापता है। ज्ञात रहे कि ख़ाशुक़जी को गत 2 अकतूबर को इस्तांबूल में सऊदी वाणिज्य दूतावास के भीतर मार डाला गया था।

उधर अमरीका में डेमोक्रेट सेनेटर बाब मैनिन्डज़ ने विदेश मंत्री माइक पोम्पेयो से कहा है कि वह ख़ाशुक़जी हत्या कांड की सारी जानकारियां पेश करें। उन्होंने कहा कि ट्रम्प प्रशासन ख़ाशुक़जी के मामले में दोषियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही में बड़े भयानक रूप से टालमटोल कर रही है।

रिपब्लिकन सांसदों ने भी मांग की है कि सेनेट में विदेशी मामलों की समिति के रिपब्लिकन सांसदों ने भी कहा है कि सदन को ख़ाशुक़जी हत्या कांड की जांच में होने वाली प्रगति से अगवत कराए। इससे पहले माइक पोम्पेये ने दावा किया था कि ट्रम्प सरकार इस मामले में कुछ भी छिपा नहीं रही है।


http://bit.ly/2DHKYsy
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: