बांग्लादेश: शेख हसीना ने दिया चौंकानेवाला वाला बयान, राजनीति से ले सकती हैं संन्यास!

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने डॉयचे वेले के साथ एक इंटरव्यू में अगला चुनाव नहीं लड़ने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि वे नेताओं की युवा पीढ़ी के लिए संभावना बनाना चाहती हैं.

एक महीना पहले शेख हसीना ने चौथी बार प्रधानमंत्री का पद संभाला है. वे तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री चुनी गई हैं. उनकी अवामी लीग पार्टी और सहयोगियों को संसद में 96 फीसदी सीटें मिली हैं. चौथी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मीडिया से बातचीत में उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि वे अगली बार इस पद के लिए नहीं लड़ेंगी.

डॉयचे वेले की मुख्य संपादिका इनेस पोल और एशिया प्रमुख देबारति गुहा के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मैं और ज्यादा समय पद पर नहीं रहना चाहती. मैं समझती हूं कि हर किसी को ब्रेक लेना चाहिए ताकि हम युवा पीढ़ी को शामिल कर सकें.”

शेख हसीना के शासन के पिछले एक दशक में बांग्लादेश ने तेज प्रगति की है और वह मध्य आय वाले देश के रूप में दर्ज किया जाने लगा है. अर्थव्यवस्था साल में 6-7 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रही है, व्यापार बढ़ा है और विदेशी निवेश में भी तेजी आया है.

लेकिन बढ़ती समृद्धि के बावजूद विश्व बैंक के अनुसार एक चौथाई बांग्लादेशी गरीब हैं. शेख हसीना अपने इस कार्यकाल में गरीबी के खिलाफ संघर्ष को अपनी पहली प्राथमिकता मानती हैं, “खाद्य सुरक्षा, रहने की जगह, शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी, ये बुनियादी जरूरतें हैं.” उन्होंने डॉयचे वेले से कहा, “निश्चित तौर पर हर इंसान बेहतर जिंदगी चाहता है, हमें इसे सुनिश्चित करना होगा.”

साभार- ‘डी डब्ल्यू हिन्दी’


http://bit.ly/2GOZ7qW
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: