विकाराबाद: विकाराबाद ज़िला के परगी मंडल के लक्ष्मी देवी पलली के क़रीब पेश आए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गए। बताया गया है कि ज़िले के रापोल गावं के रहने वाले 21 वर्षीय मुजीब और 22 वर्षीय शफ़ी मोटर बाईक पर जा रहे थे कि तेज़-रफ़्तार लारी ने टक्कर दे दी जिसके नतीजे में दो नौजवानों की मौके पर ही मौत हो गई।
http://bit.ly/2DR4lAZ
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily
Post A Comment: