कांग्रेस ने एक बार फिर ऐलान किया कि वह उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।
लेकिन कुछ सीटों पर हम छोटे दलों के साथ समझौता करके आगे बढ़ सकते हैं। सही समय आने पर कांग्रेस पार्टी घोषणा करेगी कि वह कहां और किसके साथ सीटों का समझौता करेगी।
पत्रिका पर छपी खबर के अनुसार, इसके साथ ही पुनिया ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग जिस तरह से कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का मजाक उड़ाते रहे, वह आज भी इससे बाज नहीं आ रहे। ये बीजेपी और आरएसएस के संस्कार हैं जो वह इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं।
ये लोग अपने अलावा किसी दूसरे को सम्मान नहीं देना चाहते। पुनिया ने आगे कहा कि अब हमें इन बातों से फर्क नहीं पड़ता। कांग्रेस अब फ्रंटफुट पर राजनीति करेगी।
बीजेपी और आरएसएस लाख कोशिशें कर ले, लेकिन राहुल गांधी का विजय रथ अब रुकने वाला नहीं है। पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान जीतने के बाद अब कांग्रेस पार्टी 2019 का लोकसभा चुनाव भी जीतेगी।
http://bit.ly/2SlrSlo
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily
Post A Comment: