हैदराबाद: ए पी के ज़िला गुंटूर में हुए सड़क हादसे में एक ही परीवार के दो लोगो की मौत और एक ज़ख़मी हो गया।
ये हादसा शुक्रवार की सुबह में उस वक़्त पेश आया जब ज़िले की राष्ट्रीय राजमार्ग पर नामालूम गाड़ी ने ट्रैक्टर को टक्कर दे दी। ये लोग ट्रैक्टर के नीचे सो रहे थे। ट्रैक्टर सड़क के किनारे ठहराई गई थी। मरने वालों की पहचान 32 वर्षीय यादम्माँ (माँ),दस वर्षीय चरण (बेटा )शामिल है जबकि बाप दुर्गीआ ज़ख़मी हो गया। इन लोगो का संबंध तेलंगाना के ज़िला नलगुंडा से है।
http://bit.ly/2WQnhHj
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily

Post A Comment: