Mayawati-appealed-to-the-Central-Government-on-the -terrorist-attack-in-Pulwama,-advised-to-find-a-permanent-solution-to-the- problem-of-terror

पुलवामा में हुए बड़े हमले से पूरा भारत शोक में डूबा है। वहीँ शहीद होने वाले परिजनों की मांग है की इन शहादत का बदला जल्द से जल्द लिया जाए। दूसरी ओर इस बड़े आतंकी हमले पर बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने शोक व्यक्त किया है।

ANI UP ने ट्वीट करते हुए मायावती के प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए बयान को बताया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने हमले की निंदा की है और कश्मीर में अमन बहाली के लिए ईमानदार प्रयास करने को कहा है। मायावती का कहना है कि हमारी पार्टी इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करती है और उन सैनिकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है, जिन्होंने अपनी जान गंवाई। हम केंद्र सरकार से इस समस्या का स्थायी समाधान खोजने की अपील करते हैं।

यह आतंकी हमला कश्मीर के पुलवामा इलाके में हुआ है। इस हमले में करीब 48 जवान शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल भी हुए। इस हमले की जांच की जा रही है।

The post पुलवामा में आतंकी हमले पर मायावती ने केंद्र सरकार से किया अपील, आंतक की समस्या का स्थायी समाधान खोजने की सलाह दी appeared first on National Dastak.


http://bit.ly/2S6ulfp
📢MBK Team | 📰NationalDastak
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: