bihar-nalanda-eve-teasing-with-dalit-girl-by-miscreant
एक बार फिर से बदमाशों ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। घटना बिहार के नालंदा में हिलसा की है जहाँ रिश्तेदार के साथ जा रही एक दलित लड़की के साथ कुछ बदमाशों ने छेड़खानी की । यहाँ तक की छेड़छाड़ का विरोध करने वाले उसके रिश्तेदार के साथ भी बदसुलुलिकी की।
बदमाश यहीं नहीं रुके उन्होंने लड़की के साथ की छेडख़ानी का वीडियो बनाकर उसे वायरल भी कर दिया। वायरल वीडियो पुलिस के हाथ लगते ही फुर्ती के साथ मामले का खुलासा किया और मुख्य आरोपी के साथ 5 ओर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित दलित लड़की के बयान पर हिलसा थाने में पांच नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। डीएसपी मोहम्माद मुतफिक अहमद ने बताया कि हिलसा थाना क्षेत्र के एक गांव से यारपुर गांव जाने के रास्ते में कुछ दिन पहले अपने रिश्तेदार के साथ जा रही एक लड़की के साथ बदमाशों ने सुनसान जगह देख छेड़खानी व रैप करने का प्रयास करते वीडियो बनाया और वायरल किया था।
हलाकि यह मामला 4 दिन पहले का है परन्तु मामले को गंभीरता से लेते हुए वायरल वीडियो के आधार पर बीते रात हिलसा थाना क्षेत्र के गुलनी गांव से जलंधर कुमार उर्फ अंकित कुमार, अनंत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कुंदन कुमार के साथ पांच बदमाशो को गिरफ्तार किया गया, पीड़ित लड़की ने सभी बदमाशों की पहचान कर ली है। इस छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष प्रेमराज चौहान, बच्चन मंडल, अशोक सिंह, ज्ञानेंद्र चौधरी, शतरंज प्रसाद आदि पुलिस पदाधिकारी एवं दर्जनों एसटीएफ के जवान मौजूद थे।
इस घटना से पता चलता है की जुर्म करने वालो के हौसले कितने बुलंद है। खुलेआम महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़खानी की कोशिश करते है।

The post बिहार नालंदा: दलित लड़की के साथ बदमाशों ने की छेड़खानी appeared first on National Dastak.


http://bit.ly/2RNpP5h
📢MBK Team | 📰NationalDastak
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: