मॉब लिंचिंग के असल कारणों को बयां करती है ‘लिंच फाइल्स

भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या या मॉब लिंचिंग करने की घटनाओं की वजह टटोलती एक किताब सामने आई है, जिसमें यह जाने की कोशिश की गई है कि आखिर क्या कारण है जिससे भीड़ ऐसा जघन्य अपराध कर बैठती है. यह पुस्तक है जिया उस सलाम की ‘लिंच फाइल्स : द फॉरगॉटन सागा ऑफ विक्टिम्स आफ हेट क्राइम’.

सलाम ने अपनी किताब में कहा कि दादरी और ऊना से लेकर अलवर से हापुड़, राजकोट से दीमापुर तक पीट-पीटकर हत्या करने की हर वारदात सुरक्षा की कमी को उजागर करती है.

किताब में दावा किया गया, ‘‘हमारे समाज में..जनसंख्या विस्फोट, संसाधनों की कमी, रोजगार के सीमित अवसर, अमीरों और गरीबों के बीच बढ़ती खाई के कारण लोगों को लगता है कि वे असहाय हैं और उनके हाथ में कुछ नहीं है.’’ उसने कहा, ‘‘इसका नतीजा होता है क्रोध.’’ सलाम ने इस पर उच्चतम न्यायालय के फैसले पर भी चर्चा की है और कहा कि इसने आशा की एक किरण जगाई है. किताब का प्रकाशन ‘सेज’ ने किया है.


http://bit.ly/2UTOdEp
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: