
राजनीतिक पार्टियों द्वारा एक दूसरे के ऊपर की गई जुबानी हमले को हम अक्सर ही सुनते रहते हैं। लेकिन कभी-कभी पार्टियां जुबानी हमलों में भी मर्यादा की सीमाएं पार कर देती है। लेकिन हद तो तब हो जाती जब यही पार्टियां जुबानी हमलों के बजाये शारीरिक रूप से हमला करने पर उतारू हो जाती है।
बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई गुंडागर्दी के बारे में हम अक्सर ही सुनते रहते हैं। कभी कभी उनकी गुंडागर्दी का शिकार आम नागरिक हो जाता है तो कभी विपक्षी पार्टी का कोई नेता।
ऐसे ही एक घटना बारे में हम आपको बताते है जहाँ आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख़्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर उनके ऊपर कथित रुप से हमला करने काआरोप लगाया है।
घटना तब की ही जब अरविन्द केजरीवाल शुक्रवार को नरेला में unauthorised (अनधिकृत) कालौनी के उद्धघाटन के लिए गए थे। उसी दौरान भीड़ ने उनके ऊपर हमला कर दिया। भीड़ में लगभग 100 लोगो के समूह ने पहले अरविंद केजरीवाल की गाड़ी को रोकने की कोशिश की फिर उनकी गाड़ी पर डंडो से हमला कर दिया।
यह घटना उस दौरान घटित हुई जब केजरीवाल नरेला में 25 unauthorised (अनधिकृत) कॉलोनी में विकास के कार्य का उद्धघाटन करने के लिए गए थे।
आम आदमी पार्टी ने इस हमले का आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया है। इस हमले में अरविंद केजरीवाल की गाड़ी के Side Mirror को भी तोड़ दिया गया। बता दें की हमले में केजीरवाल को उनके अंगरक्षक ने बचा लिया।
If @DelhiPolice cannot protect a chief minister then how will they protect the common man?
Does this happen in any Indian state where CM is attacked repeatedly and the Police fails to act??? https://t.co/eJ7IsDatuj
— AAP (@AamAadmiParty) February 8, 2019
वहीं इस मामले में आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री को सुरक्षा प्रदान करने में दिल्ली पुलिस की विफलता को लेकर उनकी आलोचना की है।
दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर हमले की घटना नई बात नहीं है। इससे पहले भी नवंबर 2018 में मुख्यमंत्री कार्यालय में केजरीवाल पर एक व्यक्ति ने लाल मिर्च पाउडर से हमला करने का प्रयास किया था।
The post अरविन्द केजरीवाल पर कथित रूप से बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा हमला appeared first on National Dastak.
http://bit.ly/2RP5UTJ
📢MBK Team | 📰NationalDastak

Post A Comment: