मोदी सरकार ने सवर्णो के लिए 10 फीसदी आरक्षण का एलान तो कर दिया पर क्या इससे सवर्णो को कोई फायदा मिला ? 10 फीसदी आरक्षण को लेकर काफी हो-हल्ला हुआ। सवर्णो के लिए आरक्षण बिल पास होते ही कई समाज के लोगो ने आरक्षण को कम करने के लिए कहा। कई पक्ष इस फैसले के साथ दिखे तो कई इसके विरोध में।
इसी प्रकार अभी केंद्र सरकार की ओर से सवर्णों को दिए गए दस फीसदी आरक्षण पर दलित सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताया है। उन्होंने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की। साथ ही अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया।
दलित मुस्लिम सुरक्षा मंच के दर्जनों कार्यकर्ता शुक्रवार को नगर के एसडीएम कार्यालय पर जमा हो गए और केंद्र सरकार के खिलाफ खुलकर नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने जिस प्रकार सवर्णों को दस फीसदी आरक्षण दिया है वह गलत है। आरक्षण कम करके इसमें मुस्लिमों को भी आरक्षण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही मतदान का मुद्दा भी सामने रखा और कहा लोकसभा चुनाव का मतदान ईवीएम मशीन से न कराकर बैलेट पेपर से कराया जाए। जिससे चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।
कुछ और भी मांगे है जिसको दलित मुस्लिम सुरक्षा मंच ने सरकार के सामने रखा है जैसे – विश्वविद्यालयों में रोस्टर प्रक्रिया कानून को हटाकर संविधान के नियम के अनुसार भर्ती प्रक्रिया आरंभ की जाए। देश के दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाई जाए और उनको भी आर्थिक सहायता और अन्य योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। देश व प्रदेश में पूरी तरह से हर प्रकार के अपराधों पर सख्ती कर अंकुश लगाया जाए। इस अवसर पर हेमलता वर्मा, रेखा गौतम, फूल जहां, जमीला बेगम आदि मौजूद रहे।
The post आरक्षण को लेकर दलित मुस्लिम सुरक्षा मंच ने किया प्रदर्शन- सामने रखी अपनी मांगे appeared first on National Dastak.
http://bit.ly/2HV3dAm
📢MBK Team | 📰NationalDastak
Post A Comment: