नरेंद्र मोदी सरकार के अंतरिम बजट पर कवि कुमार विश्वास ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि अब भक्त इसे सदी का सबसे महान #Budget2019 बताएंगे और विरोधी इस बजट को जानने-पढ़ने व चर्चा के बजाय आम आदमी और देश के ख़िलाफ़ बजट बताएंगे. मीडिया-मुग़ल राजनैतिक पार्टियों और आकाओं से अपने खट्टे-मीठे संबंधों के स्वादानुसार ज्ञान बघारेगें. देश के हिसाब से तटस्थ व्याख्या करिए ना. वहीं हाईरिस्क वाले इलाकों में तैनात सैनिकों का वेतन भत्ता बढ़ाने की बात का कुमार विश्वास ने समर्थन किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा-इसके लिए पीएमओ और पीयूष गोयल का आभार. उन्होंने सेना के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए कहा कि आपके त्याग का कोई प्रतिफल नहीं,मगर देश की ओर से यह कृतज्ञता ज्ञापन मात्र है.
भाई हम पर तो 33 % आयकर और 18 % GST दे रहे है ! करोड़ों में टैक्स दिया है,दे कर भी ख़ुश हैं बशर्ते कि वो पूजा-भाव से कमाया हुआ मानदेय देश का कोई दलाल चुरा न ले या राजनैतिक आकाओं की कृपा से पला हुआ कोई डकैत विदेश लेकर भाग न जाए बस देश के काम ईमानदारी से आ भर जाए #Budget2019 https://t.co/FGU879xknT
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 1, 2019
अब भक्त इसे सदी का सबसे महान #Budget2019 बताएँगे और विरोधी इस बजट को जानने-पढ़ने व चर्चा के बजाय आम आदमी और देश के ख़िलाफ़ बजट बताएँगे ! मीडिया-मुग़ल राजनैतिक पार्टियों और आकाओं से अपने खट्टे-मीठे संबंधों के स्वादानुसार ज्ञान बघारेगें ! देश के हिसाब से तटस्थ व्याख्या करिए ना
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 1, 2019
जब कवि कुमार विश्वास ने बजट को मध्यमवर्गीय भारत के लिए बेहतर बताया तो एक ट्विटर यूजर ने मौज लेते हुए कहा-लेकिन आपकी कविताओं से जरूर वसूला जाएगा. इस पर रिट्वीट करते हुए कुमार विश्वास ने कहा- भाई हम पर तो 33 % आयकर और 18 % GST दे रहे हैं. करोड़ों में टैक्स दिया है,दे कर भी ख़ुश हैं बशर्ते कि वो पूजा-भाव से कमाया हुआ मानदेय देश का कोई दलाल चुरा न ले या राजनैतिक आकाओं की कृपा से पला हुआ कोई डकैत विदेश लेकर भाग न जाए बस. देश के काम ईमानदारी से आ भर जाए.
http://bit.ly/2D4cX5y
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily
Post A Comment: