रविवार की सुबह-सुबह बिहार के वैशाली में भीषण ट्रेन हादसा हो गया। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है वहीं, 11 लोग घायल हैं। घायलों में चार की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। हादसे के बाद रेलवे ने मुआवजे की घोषणा की है।
#Seemanchal Express derailment: Indian Railways has issued helpline numbers at Patna-06122202290, 06122202291, 06122202292, 06122213234. pic.twitter.com/3RVYLW6VsS
— ANI (@ANI) February 3, 2019
ज़ी न्यूज़ पर छपी खबर के अनुसार, मरने वालों के परिजनों को रेलवे पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देगी। वहीं, गंभीर रूप से घायलों को रेलवे की ओर से एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा मामूली रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा हुई है।
इस हादसे में सीमांचल एक्सप्रेस के कुल 11 बोगी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इनमें से तीन बोगी पलट गए। यह हादसा बिहार के वैशाली जिला के सहदई बुजुर्ग में अहले सुबह हुआ, जिसमें सात लोगों की जान चली गई।
http://bit.ly/2D9PRKW
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily
Post A Comment: