Rampant-rallies-taken-on-Friday-through-ST, -SC,-OBC-Ekta-Manch

ST, SC , OBC एकता मंच के जरिये शुक्रवार को आक्रोश रैली निकाली गई। जिसका स्थापना कप्तान छुट्टन लाल मीना की मूर्ति पर माला चढ़ा कर किया गया। इस आक्रोश रैली में सरकार से 200 पोइंट रोस्टर लागू करने की मांग की गयी है।

इस रैली से पहले सभा आयोजित की गई जिसमे दलित आदिवासी युवा संघ के प्रदेश संयोजक गणेश समलेटी ने बताया की केन्द्र सरकार द्वारा 13 पोइंट रोस्टर को लागू करके हमारे हक को छीना है केन्द्र सरकार 200 पोइंट रोस्टर लागू करे नहीं तो आने वाले चुनाव मे सरकार को इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार भी भली-भांति यह समझे की मीना- मीणा एक ही शब्द है।

बनवारी मीना का कहना है कि एकजुट रहकर जागो और जगाओ अपने संविधान को बचाओ। दूसरी और यादराम समलेटी ने भी कहा की हम सब एक है और एक ही जाजम पर बैठेंगे ओर सरकार को झुकाएंगे रैली के दौरान महेश समलेटी,हुकुम चन्द कारौलिया, मोनू समलेटी, परसराम बैरवा, रामकेश डौरावली, विक्रम, डॉ गिरधर बैरवा, रामकिॆशन, तेजराम, मेघराम मीना, तेजराम समलेटी, राजेश बैरवा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

The post ST, SC, OBC एकता मंच के जरिये शुक्रवार को निकाली गई आक्रोश रैली appeared first on National Dastak.


http://bit.ly/2GxjoRP
📢MBK Team | 📰NationalDastak
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: