अपने स्टार स्ट्राइकर अलमोज अली के शानदार प्रयासों से कतर ने शुक्रवार को यहां चार बार के चैंपियन जापान को 3-1 से हराकर पहली बार एशियाई कप फुटबाॅल टूर्नामेंट का खिताब जीता।
सूडान में जन्में अली ने खेल के 12वें मिनट में ही अपने कौशल का जोरदार नमूना पेश करके खूबसूरत गोल दागा। इसके बाद अब्दुलअजीज हातिम ने 27वें मिनट में गोल करके मध्यांतर तक कतर को 2-0 से आगे रखा।
Asia Cup champion Qatar congratulation pic.twitter.com/q2iPIrVz5W
— Mohamed Rinas (@Mohamed60161461) February 1, 2019
कतर की तरफ से तीसरा गोल अकरम अफीफ ने 83वें मिनट में पेनल्टी पर किया। उसे यह पेनल्टी वीएआर तकनीक की मदद से मिली थी। इस बीच जापान की तरफ से एकमात्र गोल ताकुमी मिनामिनो ने 69वें मिनट में दागा।
Indians celebrating Qatar’s Victory in Asia cup.. #قطر_اليابان pic.twitter.com/jvfXHTLuWP
— Rashid Umer (@RashidUmer9) February 1, 2019
पंजाब केसरी के मुताबिक, अली ने इस टूर्नामेंट में नौ गोल किये और वह किसी एक एशियाई कप में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। यूएई ने अली को इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए अयोग्य करार देने की अपील की थी लेकिन मैच से कुछ घंटे पहले उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी।
विश्व कप 2022 का मेजबान कतर इससे पहले कभी एशियाई कप में क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाया था लेकिन उसने फाइनल से पहले 16 गोल दागे और खिताबी मुकाबले में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।
http://bit.ly/2Tntjx6
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily
Post A Comment: