अपने बयानों की वजह से अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता और पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की शैक्षिक योग्यता पर चुटकी ली है। नवजोत सिंह सिद्धू ने स्मृति ईरानी पर तंज सकते हुए कहा, “मुझे लगता है 2024 के चुनाव से पहले केजी (KG) क्लास में एडमिशन ले ही लेंगी।”

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा, “स्मृति ईरानी जी 2014 में BA पास थी, 2019 के चुनाव में बारहवीं पास हो गई। मुझे लगता है 2024 के चुनाव से पहले केजी (KG) क्लास में एडमिशन ले ही लेंगी।”

बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर मोदी सरकार के मंत्री पर निशाना साधा हो।सिद्धू अक्सर अपने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी व बीजेपी को घेरते रहते है।

बता दें कि, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में घोषित किया है कि वे ‘ग्रेजुएट’ नहीं हैं। यह पहली बार है जब उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में साफ लिखा कि उन्होंने तीन साल की डिग्री कोर्स पूरा नहीं किया।

इससे पहले साल 2014 में अमेठी सीट से पहली बार चुनाव लड़ने के दौरान स्मृति ईरानी ने हलफनामे में लिखा था कि 1994 में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (पत्राचार) से बैचलर ऑफ कॉमर्स पार्ट-1 किया।

नवजोत सिंह सिद्धू ने स्मृति ईरानी की शैक्षिक योग्यता पर कसा तंज, बोले- लगता है 2024 के चुनाव से पहले KG में एडमिशन ले ही लेंगी


http://bit.ly/2Wq14zk
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: