हैदराबाद सीट पर 30 सालों से AIMIM का कब्जा बरकरार!

हैदराबाद सीट पर ओवैसी के पिता सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी चुनाव लड़ते थे. सांसद के तौर पर उन्होंने लगातार 6 कार्यकाल पूरे करने के बाद साल 2004 में अपने बड़े बेटे असदुद्दीन के लिए यह सीट छोड़ दी. इस सीट पर कांग्रेस ने अंतिम बार 1984 में जीत पाई थी.

इसके बाद से आज तक पिछले 30 साल से कोई और पार्टी नहीं जीत सकी है. 1927 में मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (MIM) पार्टी की स्थापना की गई थी. 1949 में मजलिस को भंग किया गया.

ज़ी न्यूज़ पर छपी खबर के अनुसार, बाद में 1958 में अब्दुल वाहिद ओवैसी (असदुद्दीन ओवैसी के दादा) ने मजलिस का नए तरीके से गठन करके पार्टी को नया नाम (AIMIM) दिया.


http://bit.ly/2Hzqk0W
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: