
असम के विधायक ने मुसलमानो को लेकर बेहद ही घटिया बयान दिया है जिसको लेकर चारो और खलबली सी मच गई है। असम के बीजेपी विधायक प्रशांत फुकन द्वारा मुसलमानों की तुलना गायों से करने पर विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा है कि मुसलमान दूध न देने वाली गायों की तरह हैं, जिन्हें चारा खिलाने का कोई फायदा नहीं है। प्रशांत फुकन डिब्रूगढ़ से विधायक हैं।
लोकसभा चुनावों में मुस्लिमों के वोटिंग पैटर्न पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी विधायक ने ये बातें कहीं। विधानसभा में नेता विपक्ष कांग्रेस के देवव्रत सैकिया ने स्पीकर को चिट्ठी लिखकर बीजेपी विधायक के खिलाफ ऐक्शन लेने की मांग की है। उधर, विधायक के मुताबिक, उनका मतलब सिर्फ इतना था कि मुस्लिम समुदाय से वोट मांगना ‘किसी काम का नहीं है’।
उनका कहना था की अल्पसंख्यक समुदाय यानी मुस्लिम समुदाय ऐसी गाय जैसा है जो दूध नहीं देती. उन्होंने लोगों से पूछा कि ऐसे मवेशी को चारा देने का क्या फायदा है। पहले भी कई भारतीय जनता पार्टी के नेताओ ने मुसलमानो को लेकर विवादित बयान दिया है जहा भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने चेतवानी भरे लहजे में सीधे तौर पर मुस्लिम मतदाताओं को धमकी दी थी। मेनका गाँधी ने मुस्लिम मतदाताओं से कहा था की अगर आने वाले चुनाव में उन्होंने उन्हें वोट नहीं दिया कि वह उनके लिए काम नहीं करेगी।
बाद में सफाई देते हुए विधायक फुकन ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा, ‘मेरा पॉइंट सिंपल सा था। मैंने कहा कि 90 प्रतिशत मुसलमान हमें वोट नहीं देते। मैं एक असमी कहावत का इस्तेमाल किया था। इस कहावत के मुताबिक, गाय को चारा खिलाने का क्या फायदा, जब वो दूध न दे। मेरी मुस्लिम समुदाय को गाय कहने की कोई ‘मंशा’ नहीं थी। मैं कहा था कि उनके वोट मांगने का कोई मतलब नहीं है।’
फुकन ने एक स्थानीय टीवी चैनल से इंटरव्यू में हफ्ते भर पहले कहा था, ’90 फीसदी हिंदुओं ने बीजेपी को वोट दिया। 90 फीसदी मुस्लिमों ने हमें वोट नहीं दिया। अगर कोई गाय दूध नहीं दे रही तो उसे चारा खिलाने का क्या मतलब है?’ विधायक की इस टिप्पणी की काफी आलोचना हुई है। कांग्रेस नेता सैकिया ने स्पीकर को लिखी चिट्ठी में कहा है कि फुकन के मुताबिक सरकार को मुस्लिमों की भलाई के लिए काम नहीं करना चाहिए क्योंकि उनके मुताबिक, उन गायों को चारा खिलाने का क्या फायदा जो दूध नहीं देतीं। उधर, बीजेपी की राज्य ईकाई के उपाध्यक्ष तौफीकुर रहमान ने कहा है कि फुकन की टिप्पणी पर पार्टी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
The post BJP विधायक ने दिया मुसलमानों को लेकर बेहद घटिया बयान, वोट मांगने की नीचता आई सामने appeared first on National Dastak.
http://bit.ly/2DM1GrA
📢MBK Team | 📰NationalDastak

Post A Comment: