यमन में बच्चों की मौत का यूनिसेफ ने जारी किया चौंकानेवाला नया आकड़ा!

यूनीसेफ़ ने अपने एक बयान में बताया है कि पिछले दस दिनों के दौरान यमन के 27 बच्चे हताहत या घायल हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ के बाल कोष ने किसी भी पक्ष पर आरोप लगाए बिना मांग की है कि यमन में असैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाना बंद किया जाए।

यूनीसेफ़ ने इसी के साथ यह भी स्पष्ट किया है कि ये यमनी बच्चे सनआ पर सऊदी अरब के नेतृत्व वाले अतिक्रमणकारी सैन्य गठजोड़ के हालिया हवाई हमले में हताहत या घायल हुए हैं। इसी तरह तइज़ प्रांत में भी एक पेट्रोल पम्प पर किए गए हवाई हमले में कई आम शहरी मारे गए हैं और यमनी बलों के अनुसार यह अपराध सऊदी गठजोड़ ने किया है।

पार्स टुडे डॉट कॉम के अनुसार, यूनीसेफ़ ने अपने बयान में कहा है कि यमन में बच्चों के लिए कोई सुरक्षित स्थान नहीं है और यह युद्ध घरों, स्कूलों और खेल के स्थानों पर भी उन्हें निशाना बना रहा है।

ज्ञात रहे कि यमन की अत्याचारग्रस्त जनता पर सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठजोड़ के हमलों में अब तक दो हज़ार से अधिक बच्चे मारे जा चुके हैं। अमरीका इस गठजोड़ का खुल कर समर्थन कर रहा है।


http://bit.ly/2YSk4as
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: